IND vs SL : पटना में इस स्टार क्रिकेटर की लोगों ने कर दी थी बीच सड़क पर धुनाई, अब वनडे में करेगा डेब्यू

india tour of sri lanka 2021, star cricketer Ishan Kishan, Patna, debut in ODI : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में भारत की युवा टीम श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पहली बार ऐसा होगा कि दो अलग-अलग देशों में भारत की दो टीमें एक साथ खेलेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2021 3:14 PM

india tour of sri lanka 2021 : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में भारत की युवा टीम श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पहली बार ऐसा होगा कि दो अलग-अलग देशों में भारत की दो टीमें एक साथ खेलेंगी.

युवाओं से भरी टीम इंडिया में झारखंड के एक युवा क्रिकेटर को भी शामिल किया गया है. जी, हां यहां बात हो रही है ईशान किशन (Ishan Kishan) की. ईशान पहली बार भारत की वनडे टीम में चुने गये हैं. हालांकि उन्होंने 14 मार्च 2021 में ही इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम में डेब्यू किया.

ईशान किशन झारखंड की रणजी टीम से खेलते हैं. टीम इंडिया में चुने जाने के बाद ईशान से जुड़ी एक घटना को लोग इस समय याद कर रहे हैं. आज से 5 साल पहले उन्होंने पटना के बीच सड़क पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. लोगों ने युवा क्रिकेटर की जमकर धुनाई कर दी थी.

Also Read: एक भारतीय साल भर जितना पैसा कमाता है, उतना केवल 6 घंटे में कमाते हैं रोहित शर्मा ! जानें ‘हिटमैन’ की सलाना कमाई

दरअसल बात 2016 की है. ईशान उस समय केवल 17 साल के थे. अपनी कार से पटना गये हुए थे. उसी दौरान उन्होंने अपनी कार से एक ऑटो वाले का टक्कर मार दी थी. जिससे गुस्साये लोगों ने उनकी बीच सड़क पर ही धुनाई कर दी. यहां तक ही गुस्साये लोगों ने ईशान किशन के कपड़े भी फाड़ दिये थे. बाद में मामला पुलिस तक भी पहुंची. ईशान उस घटना को भुलकर भी याद नहीं करना चाहेंगे.

ईशान ने डेब्यू टी20 में शानदार अर्धशतक जमाया था

ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम में 14 मार्च 2021 को डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में ईशान ने शानदार अर्धशतक जमाकर खुद को साबित किया था. उन्होंने उस मैच में 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाये थे. हालांकि दूसरे मैच में ईशान केवल 4 रन ही बनाये थे.

ईशान का क्रिकेट करियर

ईशान ने अब तक 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 56 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं. टी20 में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से अब तक 60 रन बनाये हैं. जबकि 7 अर्धशतक की मदद से उन्होंने आईपीएल 1284 रन बनाये हैं. मालूम हो ईशान का जन्म पटना बिहार में हुआ है, लेकिन उनका परिवार बाद में रांची में रहना लगा और इसी कारण से ईशान झारखंड टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. आईपीएल में ईशान मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं.

Next Article

Exit mobile version