घर की छत पर की गयी मेहनत ऑस्ट्रेलिया में आयी पंत के काम, बल्लेबाज ने बताया पिता कैसे कराते थें शॉर्ट बॉल की प्रैक्टिस

IND vs AUS : इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया जैसे तेज और उछाल वाली पिच पर रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार खेल दिखाया है. तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनके इस शानदार प्रदर्शन के पीछे उनके पिता का अहम योगदान है.

By Prabhat Khabar | January 21, 2021 9:07 AM

IND vs AUS : इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया जैसे तेज और उछाल वाली पिच पर रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार खेल दिखाया है. तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनके इस शानदार प्रदर्शन के पीछे उनके पिता का अहम योगदान है. उत्तराखंड के रुड़की में पिता राजिंदर पंत अपने बेटे रिषभ पंत के सीने पर तकिया बांध कर उसे कॉर्क की गेंद से अभ्यास कराते थे, ताकि पंत के मन से तेज गेंदबाजों का डर खत्म हो जाये. इसके अलावा राजिंदर अपने बेटे की ताकत को बढ़ाने के लिए उन्हें एनर्जी पाउडर वाला दूध भी देते थे.

पंत बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाजों में हैं सर्वश्रेष्ठ

भारत के रिषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट मैच में नाबाद 89 रन की मैच विजेता पारी खेलने से विश्व में सर्वाधिक रैंकिंग के विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की बुधवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में पंत बल्लेबाजों की सूची में 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. विकेटकीपर बल्लेबाजों में उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक का नंबर आता है, जो 677 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं.

भारत की ओर से सबसे अधिक रन पंत के बल्ले से निकले, कम समय में शुभमन ने अपनी छाप छोड़ी

घर की छत पर की गयी मेहनत ऑस्ट्रेलिया में आयी पंत के काम, बल्लेबाज ने बताया पिता कैसे कराते थें शॉर्ट बॉल की प्रैक्टिस 2

उठ रही टेस्ट में कप्तानी सौंपने की मांग

भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी की मेजबानी में खेली गयी टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया. कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे में शानदार कप्तानी की. शानदार कप्तानी के चलते रहाणे को कप्तानी सौंपने की मांग उठने लगी है. बीसीसीआइ ने इंग्लैंड से अगली सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया है.

Next Article

Exit mobile version