India tour of Australia : होटल में quarantine किये जाने पर टीम इंडिया ने कहा- हम चिड़िया घर के जानवर नहीं कि…

india tour of australia 2020- 21: भारतीय क्रिकेट टीम ने कहा है कि वे यह नहीं चाहते हैं कि उनके साथ ‘चिड़िया घर के जानवरों की तरह व्यवहार किया जाये, वे होटल में कोरेंटिन (hotel quarantine) किये जायें और मैदान पर 20 हजार दर्शकों को मैच देखने की इजाजत दी जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2021 1:36 PM

India tour of Australia 2020- 21: भारतीय क्रिकेट टीम ने कहा है कि वे यह नहीं चाहते हैं कि उनके साथ ‘चिड़िया घर के जानवरों की तरह व्यवहार किया जाये, वे होटल में कोरेंटिन (hotel quarantine) किये जायें और मैदान पर 20 हजार दर्शकों को मैच देखने की इजाजत दी जाये.

आज टीम के सदस्य सिडनी जाने वाले हैं और टीम के उन पांच सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया था. ऐसे में टीम के एक सदस्य ने Cricbuzz को बताया कि जब टीम के सदस्य निगेटिव आ जाते हैं तो उन्हें होटल में कोरेंटिन रखने का कोई मतलब नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह बड़ा विरोधाभासी लगता है कि आप क्रिकेट फैंस को मैदान पर आने देते हैं और मजे करने देते हैं जबकि खिलाड़ियों को होटल में कोरेंटिन रखना चाहते हैं. वह भी तब जबकि सभी खिलाड़ी कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाये गये हैं. हमें चिड़ियाघर के जानवरों की तरह व्यवहार किया जाना पसंद नहीं.

Also Read: वैक्सीन Covishiled and Covaxin को मंजूरी के बाद नेताओं के बाद एक्सपर्ट ने भी उठाये सवाल, क्लीनिकल ट्रॉयल का डाटा सार्वजनिक करें

टीम के सूत्र ने बताया कि ब्रिसबेन टेस्ट के संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम ने उनसे पिछले सप्ताह यह कहा था कि वे होटल में अपने फ्लोर को छोड़कर भी नहीं जा सकते जिसे हमने तुरंत खारिज कर दिया था. टीम प्रबंधन ने कहा कि हमें यह स्थितियां कतई स्वीकार्य नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि हम कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करेंगे लेकिन चिड़ियाघर के जानवर की तरह कैद नहीं हो सकते हैं. कल ऐसी खबरें आयीं थीं कि अगर खिलाड़ियों को होटल में कोरेंटिन होने के लिए बाध्य किया गया तो वे ब्रिसबेन जाने को तैयार नहीं हैं और सिडनी में ही चौथा टेस्ट खेलकर वापस स्वदेश लौट जायेंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version