अंडर-19 विश्व कप : फास्ट बॉलर रवि कुमार के शानदार स्पैल से बांग्लादेश पस्त, भारत सुपर लीग सेमीफाइनल में

उत्तर प्रदेश में जन्में और सीआरपीएफ जवान के बेटे रवि कुमार बंगाल के लिए खेलते हैं. उन्होंने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पिच पर सात ओवर में एक मेडन से 14 रन देकर तीन विकेट झटके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 8:09 AM

कूलीज (एंटीगा) : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने शनिवार को यहां आइसीसी अंडर-19 विश्व कप के अंतिम क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा कर सुपर लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार के शानदार स्पैल से भारत ने बांग्लादेश को 37.1 ओवर में 111 रन के अंदर समेट दिया. जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और शून्य के स्कोर पर उसने हरनूर सिंह का विकेट गंवा दिया.

दूसरे विकेट के लिए अंगकृष रघुवंशी और शैक राशिद ने 70 रन की साझेदारी की. भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 117 रन बना कर आसान जीत दर्ज की. अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 44 रन बनाये. शैक राशिद ने 26 रन का योगदान किया. कप्तान यश धुल 20 रन बना कर नाबाद रहे. बांग्लादेश के रिपोन मोंडल ने 31 रन देकर चार विकेट लिये.

उत्तर प्रदेश में जन्में और सीआरपीएफ जवान के बेटे रवि कुमार बंगाल के लिए खेलते हैं. उन्होंने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पिच पर सात ओवर में एक मेडन से 14 रन देकर तीन विकेट झटके. बांग्लादेश की टीम एक समय 56 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद एसएम मेहरोब (30) और अश्फिकुर जमां (16) ने आठवें विकेट के लिए 50 रन जोड़ कर टीम को 100 रन के आगे पहुंचाया. यह वही मैदान है, जिसमें अफगानिस्तान ने पहले क्वार्टरफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अपने 134 रन के कम स्कोर का बचाव किया था.

भारत ने टॉस जीता और रवि ने नमी का पूरा फायदा उठाते हुए टीम की मदद की. दूसरे ओवर में रवि ने अपनी इनस्विंगर पर महफिजुल इस्लाम (02) को बोल्ड किया. उनके सलामी जोड़ीदार इफ्ताखेर हुसैन (01) ने धीमी गेंद पर स्क्वायर कट लगाने की कोशिश की और प्वाइंट पर भारतीय उप कप्तान शेख रशीद को कैच दे बैठे. प्रांतिक नवरोज (07) क्रीज पर सहज नहीं थे और रवि की बाहर जाती गेंद पर बल्ला छुआकर स्लिप में कौशल ताम्बे को कैच देकर पवेलियन पहुंच गये.

Also Read: अंडर 19 विश्व कप फाइनल से पहले मंडेला चौक घूमने पहुंची भारतीय टीम

आठवें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 14 रन पर तीन विकेट था, जिसके बाद उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये. बायें हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल (नौ ओवर में एक मेडन 25 रन देकर दो विकेट) ने भी सटीक गेंदबाजी की और उन्हें खेलना प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं था, लेकिन बांग्लादेश को इस स्कोर तक रोकने का श्रेय रवि को ही जाता है.

Next Article

Exit mobile version