IND vs NZ: जयपुर में खचाखच भरे स्टेडियम में होगा भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला, दर्शकों की संख्या पर कोई पांबदी नहीं

सवाई मानसिंह स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 25,000 है. यह स्टेडियम आठ वर्षों बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2021 8:25 PM

New Zealand tour of India 2021 भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर को जयपुर में होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में काफी संख्या में दर्शक उपस्थित हो सकते हैं क्योंकि मेजबान संघ ने कोरोना का पहला टीका ले चुके दर्शकों के प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं लगायी है.

जिन लोगों को कोरोना का पहला टीका नहीं लगा है तो उन्हें कोरोना नेगेटिव होने की वैध जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी जो मैच शुरू होने से 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

Also Read: IND vs NZ: विराट कोहली के जगह रोहित शर्मा टेस्ट टीम के भी बनेंगे कप्तान! हिटमैन को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

सवाई मानसिंह स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 25,000 है. यह स्टेडियम आठ वर्षों बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है. राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) सचिव महेंद्र शर्मा ने कहा, राज्य के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार हम पूरी क्षमता में दर्शकों को नहीं बुला सकते.

आपको कोरोना का पहला टीका लेना जरूरी होगा या फिर निगेटिव जांच रिपोर्ट लानी होगी जिसकी प्रवेश द्वार पर ही चेकिंग की जायेगी. शर्मा ने कहा कि मास्क के बिना स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

कोविड काल में पांबदियों के बिना भारत में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. दर्शकों को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू शृंखला के दौरान भी अनुमति दी गयी थी लेकिन इनकी संख्या स्टेडियम की 50 प्रतिशत ही रखी गयी थी. बाद में सीमित ओवरों की शृंखला में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण आयोजकों को मैच दर्शकों के बिना ही कराने पड़े थे.

शर्मा ने कहा कि शुरुआती टी20 मैच के लिये टिकटों की बिक्री गुरुवार रात से शुरू हो जायेगी और ये पेटीएम डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा, टिकटों की कीमत 1000 रुपये से शुरू होगी और सबसे महंगा टिकट 15,000 रुपये का होगा.

शर्मा ने कहा कि न्यूजीलैंड 14 नवंबर को होने वाले टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है लेकिन उनकी टेस्ट टीम के नौ खिलाड़ी बुधवार को जयपुर पहुंच गये हैं.

भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने के कारण पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं और जल्द ही बायो-बबल में प्रवेश करेंगे. तीन मैचों की टी20 शृंखला के बाद दो टेस्ट खेले जायेंगे जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे.

Next Article

Exit mobile version