IND vs WI: विराट कोहली पहले टेस्ट में दर्ज करेंगे अनोखा ‘पिता-पुत्र’ रिकॉर्ड, सचिन के बाद होंगे दूसरे क्रिकेटर

बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे. यह रिकॉर्ड अनोखा पिता-पुत्र रिकॉर्ड होगा. इससे पहले केवल सचिन ही है जिन्होंने घर के बाहर पिता और पुत्र दोनों के खिलाफ मैच खेला है.

By AmleshNandan Sinha | July 10, 2023 4:07 PM

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कई मामलों में सचिन तेंदुलकर का उत्तराधिकारी माना जाता है. विराट सचिन के वनडे शतकों के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गये हैं. हालांकि टेस्ट शतक के मामले में विराट अब भी काफी पीछे हैं. लेकिन कई मामलों में तो विराट सचिन से भी आगे निकल गये हैं. बुधवार से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज टेस्ट में विराट एक ऐसा ही अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं, जो अब तक केवल सचिन के पास है.

चंद्रपॉल के बेटे से होगा विराट का सामना

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत उस समय की जब सचिन अपने करियर के अंत की ओर बढ़ रहे थे. भारत बुधवार को अपने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज का सामना करेगा तो कोहली एक और अनोखे रिकॉर्ड के साथ तेंदुलकर की बराबरी करने के लिए तैयार हैं. वेस्टइंडीज टीम में सलामी बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल शामिल हैं. टैगेनारिन वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं और कोहली ने 2011 में चंद्रपॉल के खिलाफ भी खेला था.

Also Read: IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने जीता कैरिबियन फैंस का दिल, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
सचिन के नाम पहले से दर्ज है यह रिकॉर्ड

कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने भी घर के बाहर पिता और पुत्र दोनों के खिलाफ क्रिकेट खेला है. तेंदुलकर ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया में ज्योफ मार्श का सामना किया था और 2011/12 के दौरे में उनके बेटे शॉन के खिलाफ भी खेला था. 1992 का दौरा ऑस्ट्रेलिया में तेंदुलकर का पहला और मार्श के करियर का आखिरी दौरा था. दूसरी ओर, 2011/12 का दौरा भारत के खिलाफ शॉन मार्श की पहली टेस्ट श्रृंखला थी और ऑस्ट्रेलिया में तेंदुलकर की आखिरी सीरीज था.

टैगेनारिन चंद्रपॉल हैं शानदार बल्लेबाज

भारत के 2011 के वेस्टइंडीज दौरे में आखिरी बार शिवनारायण चंद्रपॉल ने घरेलू मैदान पर टीम का सामना किया था. दूसरी ओर, यह वह सीरीज थी जिसमें कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. टैगेनारिन अपना सातवां टेस्ट मैच खेलेंगे जब उनका सामना डोमिनिका में भारत से होगा. उन्होंने अब तक 45.30 की औसत से एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 453 रन बनाये हैं. टेगेनारिन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया था और बांग्लादेश ए के खिलाफ कुछ अच्छे स्कोर के दम पर भारत के खिलाफ टीम में जगह बनायी.

Next Article

Exit mobile version