IND vs SL: विराट कोहली ने बेंगलुरु टेस्ट के दौरान मैदान पर की जसप्रीत बुमराह की नकल, वीडियो वायरल

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर आकर्षण का केंद्र रहते हैं. वे जिस प्रकार दर्शकों का मनोरंजन करते हैं, उसी प्रकार अपने साथी खिलाड़ियों का भी करते हैं. उन्हें अक्सर किसी न किसी खिलाड़ी का नकल करते देखा गया है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वे जसप्रीत बुमराह की नकल कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 1:57 PM

विराट कोहली एक आक्रामक कप्तान के रूप में जाने जाते थे और मैदान पर एक खिलाड़ी के रूप में भी आक्रामक रहते हैं. लेकिन मैदान के बाहर, वह पूरी तरह से विपरीत हैं. जैसा कि उनके कई साथियों ने बताया और उनके कई वीडियो के माध्यम से देखा गया है कि वे काफी मजाकिया हैं. शनिवार को, वह न केवल प्रशंसकों, बल्कि अपने साथियों का भी मनोरंजन करते नजर आए.

श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेल रहा है भारत

बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की नकल करते हुए देखे गये. पारी के ब्रेक के दौरान कोहली को अपने साथियों के साथ देखा गया, जिसमें उन्होंने बुमराह का गेंदबाजी एक्शन दिखाया गया. भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट में कोहली का आकर्षण बना रहा क्योंकि दो साल से अधिक के अंतराल के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों की इंट्री हुई है.

Also Read: विराट कोहली को कोई छू भी नहीं सकता, पूर्व भारतीय कोच ने पूर्व कप्तान की जमकर की तारीफ
विराट ने बनाए केवल 23 रन

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे हैं और 2014 और 2021 के बीच टीम का नेतृत्व किया. विराट कोहली से शतक का सूखा इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भी समाप्त नहीं हुआ है. वे सिर्फ 23 रन पर आउट हो गये. पिछले 72 पारियों में उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2019 में कोलकाता में भारत के पहले गुलाबी गेंद टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था.

https://twitter.com/Anmol_Narang25/status/1502647710679445506
भारत ने पहली पारी में बनाए 252 रन

दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. लेकिन श्रेयस अय्यर के 92 रनों ने भारत को कुल 252 रन बनाने में मदद की. भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले ही दिन श्रीलंका के पांच विकेट चटकाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका 6 विकेट पर 86 रन ही बना सका था.

Also Read: IPL 2022: एमएस धोनी के खास को आरसीबी ने बनाया नया कप्तान, विराट कोहली का आया ऐसा रिएक्शन
बुमराह ने लिए तीन विकेट

जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी ने दो और स्पिनर अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया. यह विराट कोहली का 101वां टेस्ट मैच हैं. इससे पहले मोहाली में विराट को अपना 100वां टेस्ट खेला था. उस मुकाबले में भारत ने तीसरे ही दिन श्रीलंका को पारी और 222 रनों से करारी मात दी थी. उस मैच के हीरो रवींद्र जडेजा थे, जिन्होंने 175 की नाबाद पारी खेली और कुल 9 विकेट चटकाए.

Next Article

Exit mobile version