Viral Video: मैच के पहले ये कैसा टोटका कर रहे हैं रोहित शर्मा, पंत ने ये क्या करा दिया

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पंत रोहित की आंखों से एक पलक लेकर उनकी हाथों में देते हैं और कुछ विश मांगने को कहते हैं. रोहित ने ठीक वैसा ही किया, जैसा पंत ने करने को कहा था.

By AmleshNandan Sinha | December 4, 2025 6:02 PM

IND vs SA: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले कुछ महीनों में काफी चर्चा में हैं. वजन कम करना, रन बनाना और घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए राजी होना. सबका एक ही मकसद है, 2027 का विश्व कप खेलना और भारत के लिए एक और आईसीसी टॉफी जीतना. 38 साल की उम्र में रोहित ने टी20आई और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, अपनी सारी ऊर्जा और प्रेरणा 50 ओवर के फॉर्मेट में लगा रखा है. 2023 में वह वनडे वर्ल्ड कप के बेहद करीब आ गए थे, जहां भारत लगातार 10 मैच जीतने के बावजूद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. दो साल बाद, यह दर्द अभी भी बरकरार है, जबकि रोहित ने तब से भारत को टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई है. विश्व कप 22 महीने दूर है, लेकिन रोहित कुछ भी संयोग पर नहीं छोड़ रहे हैं. Viral Video What kind of trick is Rohit Sharma doing before match what did Pant do

पंत और रोहित का वीडियो हो रहा वायरल

भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. रोहित ने पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ा और दूसरे वनडे में खास कमाल नहीं दिखा पाए. रायपुर में दूसरे वनडे के दौरान रोहित से जुड़ी एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल है. मैच के दौरान रोहित डगआउट में खड़े थे, तभी उनके बगल में बैठे ऋषभ पंत ने देखा कि उनकी एक पलक उनके गाल पर आ गई. रोहित के बगल में खड़े पंत ने उसे रोहित की हथेली पर रखा और कुछ मन्नत मांगने को कहा, फिर रोहित ने वही किया.

वनडे वर्ल्ड कप जीतने की है इच्छा

ज्यादातर भारतीय इस टोटके को जानते और मानते हैं. 90 के दशक का कोई भी बच्चा इसकी पुष्टि कर सकता है. आप एक मन्नत मांगते हैं और पलक को फूंक मारकर उड़ा देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह पूरी हो. रोहित इस परंपरा में विश्वास करते हैं, क्योंकि उन्होंने पंत के कहने पर तुरंत वही किया. रोहित के करीबी दोस्त अभिषेक नायर को यकीन था कि उनकी इस इच्छा के सिर्फ दो ही मायने हो सकते हैं. नायर ने याद करते हुए कहा, ‘मैंने एक बार एक शो में कहा था कि उनकी असल में सिर्फ़ दो ही इच्छाएं हैं. एक तो जाहिर है कि वह 2027 का विश्व कप अपने हाथों में लेना चाहता है और दूसरी, निकट भविष्य में, अगले मैच में शतक लगाने की इच्छा.’

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने जड़ा था नाबाद शतक

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछली 5 पारियों में से तीन में 73, नाबाद 121 और 57 रन बनाए हैं, जो इस बात का सबूत है कि जिम और नेट्स में उनकी कड़ी मेहनत रंग ला रही है. रोहित के विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने की भी संभावना है, इसकी आधिकारिक पुष्टि कुछ ही दिनों में हो सकती है. भारत विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच के बाद सिर्फ तीन और वनडे मैच खेलेगा, जिसके बाद वह 50 ओवरों के प्रारूप से एक लंबा ब्रेक लेगा.

ये भी पढ़ें…

358 रन भी नाकाफी, गेंदबाजों ने कटाई नाक, रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार

विराट कोहली का बैक टू बैक शतक, सचिन के ऑलटाइम रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे

Ravi Shastri Exclusive Interview