IND vs SA: फैंस के लिए खुशखबरी! लखनऊ में रद्द हुए मैच का पैसा होगा वापस, देखें Viral Video

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच रद्द. लखनऊ में होने वाला मैच अधिक धुंध के कारण रद्द हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टिकट के पैसे वापस करने की बात कही जा रही है.

By Aditya Kumar Varshney | December 18, 2025 7:12 PM

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज जारी है. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से अभी आगे चल रही है. लेकिन कोहरे के चलते लखनऊ में होने वाला इस सीरीज का चौथा मैच रद्द हो गया. यूपी की राजधानी में होने वाले इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे और भारी संख्या में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहुंचे. लेकिन इस मैच से फैंस को निराशा ही हाथ लगी. बिना किसी गेंद के फेंके ही यह मैच रद्द हो गया. 

बिना गेंद फेंके रद्द हुआ मैच

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला भारत बनाम साउथ अफ्रीका का चौथा टी20 मैच धुंध के कारण रद्द हो गया. इस मुकाबले के लिए अंपायरों  ने 6 बार मैदान का निरीक्षण किया वह भी आधे-आधे घंटे के बीच में लेकिन मैदान पर अधिक धुंध के कारण अंपायर्स ने इस मैच को रद्द कर दिया. बता दे कि यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ कि कोई भी इंटरनेशनल मैच बिना गेंद फेंके धुंध के कारण रद्द हुआ. इकाना के मैदान पर धुंध के चलते शाम पांच बजे से ही लाइट्स जला दी गई थी. जिसके बाद भी पूरा स्टेडियम घने कोहरे की चादर में छिप गया. बावजूद इसके दोनों टीम मैदान पर उतरी और प्रैक्टिस करती रही. लेकिन अंत में अंपायर्स ने रात में करीब 9:30 बजे फैसला किया कि मैच रद्द किया जाता है.

मैच रद्द होने से निराश हुए फैंस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे टी20 मैच के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह था. लेकिन बिना गेंद फेंके मुकाबला रद्द होने से फैंस काफी निराश नजर आए. फैंस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने और पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए मैदान पर आए थे. लेकिन कोहरे की चादर के कारण मैच हो ही नहीं सका. 

मैच का पैसा होगा वापस

मैच के रद्द होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आवाज सुनाई दे रही है जिसमें कहा जा रहा है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रद्द हुए इस मैच में जिसने भी टिकट खरीदी है उसका पैसा उसको वापस किया जाएगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lucknowiboy32 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसको खबर लिखे जाने तक लगभग 6 लाख लोग देख चुके हैं और इसपर लगभग 36 हजार लाइक भी हैं. वहीं काफी फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. 

प्रभात खबर इस चीज की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है कि कबतक और कैसे इस मैच का पैसा फैंस को वापस दिया जाएगा. इसके साथ ही हम इसकी भी कोई पुष्टि नहीं करते हैं कि यह वीडियो कोई आधिकारिक घोषणा के तहत बना है या नहीं.

ये भी पढ़ें-

बिना एक गेंद फेंके लखनऊ के एकाना में बना इतिहास, धुंध की वजह से इंडिया-साउथ अफ्रीका चौथा T20I रद्द

क्या धोनी IPL को कह रहे अलविदा? पूर्व CSK प्लेयर के बयान ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला