IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत से सोशल मीडिया का चढ़ा पारा, देखें फैंस के रिएक्शन

एशिया कप 2022 के पहले मैच में भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट हरा दिया. भारत के मैच जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ-साथ पूर्व महन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बधाई दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 7:51 PM

एशिया कप 2022 के पहले मैच में भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट हरा दिया. पाकिस्तान की टीम से मिले 147 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की. भारत ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. इस मैच के हीरो हार्दिक पांड्या रहे. जिसने आखिरी ओवर में विजयी छक्का लगाकर भारत को जीत दिलायी. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस के रिएक्शन का सैलाव उमड़ पड़ा. किसी ने भारतीय टीम को बधाई दी तो किसी ने पाकिस्तान के जमकर मजे लिये.

भारत के मैच जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ-साथ पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बधाई दी.

वहीं, फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने ट्वीट कर बाबर आजम की टीम के मजे लिए. उसका यह ट्वीट वायरल हो रहा है. पीसीबी ने एक ट्वीट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की थी. उसमें बाबर आजम के साथी फोन देख रहे थे. जोमैटो ने उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज रात का क्या प्लान है?’ जोमैटो ने हैशटैग में बर्गर और पिज्जा भी लिखा.