IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया, 18 नवंबर को होगा टी20 सीरीज का पहला मुकाबला, देखें Schedule

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन पहुंच गए हैं.

By Sanjeet Kumar | November 14, 2022 1:14 PM

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना सफर खत्म करने के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करने जा रही है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेल रहे टीम इंडिया के कई खिलाड़ी न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन पहुंच गए हैं. जिसमें सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत उन खिलाड़ियों में शामिल हैं. भारतीय टीम18 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी.

T20 में हार्दिक पांड्या और ODI में शिखर धवन करेंगे कप्तानी

टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसमें टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है. वहीं, शिखर धवन एक बार फिर वनडे टीम के कप्तान बनाए गए हैं. टी20 सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर और तीसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज का आगाज 25 नवंबर से होगा. सीरीज का दूसरा मैच 27 नंवबर और तीसरा मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा.

Also Read: Virat Kohli और सूर्यकुमार ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम में शमिल, इन खिलाड़ियों को भी जगह
भारत vs न्यूजीलैंड शेड्यूल

पहला T20I – 18 नवंबर को वेलिंग्टन में

दूसरा T20I – 20 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में

तीसरा T20I – 22 नवंबर को नैपियर में

पहला ODI – 25 नवंबर को ऑकलैंड में

दूसरा ODI – 27 नवंबर को हेमिल्टन में

तीसरा ODI – 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

वनेड सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक

Also Read: PAK vs ENG T20 WC Final: पाकिस्तान की हार के बाद Shami ने शोएब अख्तर को दिया शानदार जवाब, ट्वीट Viral

Next Article

Exit mobile version