IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज टीम इंडिया के युवाओं के लिए टी20 इंटरनेशनल में भविष्य बनाने का होगा मौका

टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत 18 नवंबर को पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. एक युवा टीम तैयार है. यह सीरीज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हारने के बाद भारत के पास खुद का भविष्य संवारने का एक बेहतरीन मौका है.

By AmleshNandan Sinha | November 17, 2022 10:51 PM

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए एकदम तैयार है. 28 नवंबर को पहला टी20 मुकाबला खेला जायेगा. टी20 में हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम इंडिया की कमान सौंपी गयी है. इस सीरीज में कई प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. 2024 में अगले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम को इस सीरीज से टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक नया दृष्टिकोण मिलने की संभावना है.

गुजरात टाइटंस को हार्दिक ने बनाया चैंपियन

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व की प्रशंसा हर कोई कर चुका है, जब उन्होंने आईपीएल 2022 में एक नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उसे चैंपियन बनाया. जबकि टीम में कोई भी वैसा नामी खिलाड़ी नहीं था, जो अकेले टीम को वहां तक ले जाये. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी गति और सटीकता से क्रिकेट प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. संजू सैमसन और शुभमन गिल की पसंद से टीम में और ताजगी आयेगी. शुभमन गिल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

Also Read: IND vs NZ T20: हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर कोच लक्ष्मण ने जताया भरोसा, बोले- ‘वे एक बेहतरीन लीडर हैं’
पांड्या को युवा टीम से काफी उम्मीदें

इस सीरीज पर बात करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या काफी सकारात्मक दिख रहे थे. युवाओं की टीम को लेकर वह काफी उत्साहित भी हैं. टीम में सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे मध्यक्रम के दिग्गज भी हैं. मुख्य खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन साथ ही जो प्रतिभा इस दौरे का हिस्सा हैं, उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को अभिव्यक्त करने और यह दिखाने के पर्याप्त मौका हैं. उन्होंने कहा कि नयी टीम, नये लोगों, नये उत्साह और नयी ऊर्जा के लिए बहुत उत्साहित हूं, इसलिए यह काफी रोमांचक होगा.

रवि शास्त्री ने बीसीसीआई को दी यह सलाह

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का भी मानना है कि नयी प्रतिभा की तलाश होनी चाहिए. उन्होंने हार्दिक पर भी भरोसा जताया है. शास्त्री ने कहा कि वे विशेषज्ञों की पहचान करेंगे. आगे बढ़ते हुए, यही मंत्र होना चाहिए. उस भारतीय टीम की पहचान करें और उसे एक शानदार फील्डिंग टीम बनाएं और इन युवाओं के लिए भूमिकाओं की पहचान करें जो निडर हो सकते हैं और बिना किसी बोझ के उस तरह का क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि दृष्टिकोण विभिन्न प्रारूपों के लिए मैच विजेता खोजने के बारे में होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version