IND vs NZ: कुलदीप यादव लुटा रहे हैं रन, बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक अहम मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को दो शुरुआती झटके दिए, लेकिन कुलदीप यादव काफी महंगे साबित हो रहे हैं. उन्होंने पांच ओवर में 48 रन लुटा दिए हैं.

By AmleshNandan Sinha | October 22, 2023 5:11 PM

टीम इंडिया धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना एक अहम मुकाबला खेल रहा है. भारत ने शुरुआत में मैच पर पकड़ बना ली थी, जब 19 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और विल यंग आउट हो गए थे. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली है. इसके बाद रचिन रवींद्र और डेरेल मिशन ने टीम की डूबती नैया को पार लगाने का बीड़ा उठाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को तीसरे विकेट की तलाश है, लेकिन एक छोर से कुलदीप यादव काफी महंगे साबित हो रहे हैं.

कुलदीप ने 5 ओवर में लुटाए 48 रन

कुलदीप यादव ने अब तक पांच ओवर में तीन वाइड के साथ 48 रन लुटा दिए हैं. 30 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट खोकर 147 रन है. डेरेल मिशेल और रचिन रवींद्र पूरी तरह सेट हो गए हैं और दोनों ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. मिशेन 68 गेंद पर 60 रन बना चुके हैं. उन्होंने अब तक तीन चौके और तीन छक्के जड़े हैं. रवींद्र पांच चौके और एक छक्का की मदद से 77 गेंद पर 66 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Also Read: IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने छोड़ा रचिन रवींद्र का कैच, कितनी महंगी पड़ सकती है यह गलती, देखें वीडियो

रोहित शर्मा ने जीता टॉस

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हार्दिक पांड्या चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं. भारत ने दो बदलाव करते हुए पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को टीम में मौका दिया है. टॉस के बाद रोहित ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम कल यहां प्रशिक्षण कर रहे थे और महसूस किया कि थोड़ी ओस आ रही है. अच्छी पिच लग रही है, हम लक्ष्य का पीछा करने के लिए खुद को तैयार करेंगे. गति को बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण है.

दोनों देश की प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

Next Article

Exit mobile version