IND vs NZ 1st T20: अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 238 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर केवल 190 रन ही बना पाई. गेंदबाजी में भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए.
अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने खेली तूफानी पारी
न्यूजीलैंड के मैच में अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के एक भी गेंदबाजों को नहीं छोड़ा और विदर्भ के मैदान पर चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के जमाए. जबकि रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कप्तान सूर्या 32 और पांड्या ने 25 रनों की पारी खेली. भारतीय पारी में कुल 14 छक्के और 21 चौके लगे.
18 के स्कोर पर भारत को लगा था पहला झटका
टॉस गवांकर भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो 18 के स्कोर पर ही संजू सैमसन का विकेट गिर गया. फिर ईशान किशन भी केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन ओपनर अभिषेक शर्मा बल्ला चलाते रहे. उनका साथ देने के लिए कप्तान सूर्या आए. दोनों ने टीम के स्कोर को 126 तक पहुंचाया. लेकिन एक गलती और 32 के स्कोर पर सैंटनर के शिकार हो गए. उन्होंने 22 बॉल खेले, जिसमें 1 छक्के और 4 चौके जमाए. हार्दिक पांड्या भी 16 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 25 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने जमाया अर्धशतक
न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली. जबकि टिम रॉबिन्सन 21, मार्क चैपमैन 39, डेरिल मिशेल 28, कप्तान मिशेल सैंटनर ने नाबाद 20 रन की पारी खेली.
