IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में उमेश यादव की होगी इंट्री, ठाकुर की छुट्टी

IND vs ENG, Umesh Yadav, last two Tests against England, Shardul Thakur, Vijay Hazare Trophy : उमेश यादव अगर फिट घोषित कर दिये जाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिये शार्दुल ठाकुर की जगह भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा.

By Agency | February 17, 2021 10:00 PM
  • इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा

  • आखिरी दो टेस्ट में उमेश यादव की हो सकती है इंट्री, शार्दुल ठाकुर होंगे बाहर

  • शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की मिली अनुमति

IND vs ENG : उमेश यादव अगर फिट घोषित कर दिये जाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिये शार्दुल ठाकुर की जगह भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा.

भारतीय चयनकर्ताओं ने बुधवार को अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिये टीम का चयन किया और 18 में से 17 खिलाड़ियों को इसमें बनाये रखा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, उमेश यादव अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे और उनकी फिटनेस का आकलन होने के बाद वह शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे जिन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की अनुमति दे दी गयी है.

उमेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. उनकी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बाद वह स्वदेश लौट आये थे. एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान ही चोटिल हो गये थे और माना जा रहा है कि वह पांच दिन मैच के लिये अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं.

बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद स्टैंड बाइ खिलाड़ियों की सूची से हटा दिया गया है. लेग स्पिनर राहुल चाहर और विकेटकीपर बल्लेबाज कोना श्रीकर भरत को स्टैंड बाई खिलाड़ियों में रखा गया है. प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु मिथुन को भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिये कहा गया है.

चेन्नई में नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रहे पांचों गेंदबाज अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार अहमदाबाद में यह भूमिका निभाएंगे. तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा. यह दिन रात्रि टेस्ट होगा. चौथा और अंतिम टेस्ट मैच चार मार्च से शुरू होगा.

Also Read: IPL Auction 2021 : आईपीएल नीलामी में 292 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 61 को ही मिलेगा मौका, देखें कौन है प्रबल दावेदार

टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. स्टैंडबाई खिलाड़ी : केएस भरत, राहुल चाहर.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version