IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा की हुई टीम में वापसी, बीसीसीआई ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. एक लंबे अंतराल के बाद चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया को जून के आखिरी सप्ताह में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां टीम एक टेस्ट, तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2022 7:39 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया है. काफी समय से टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा को फिर से टीम में जगह मिली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जहां कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वहीं टेस्ट टीम में दोनों खिलाड़ी नजर आयेंगे. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे.

रवींद्र जडेजा को भी मिली टेस्ट टीम में जगह

इंग्लैंड दौरे पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है. यह वही टेस्ट मैच है जो पिछले साल भारतीय टीम में कोरोनावायरस के केस आने के बाद स्थगित कर दिया गया था. चेतेश्वर पुजारा के साथ केएस भरत को भी टीम में रखा गया है. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी टीम में शामिल हैं. रवींद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने की तरह बीता.

Also Read: IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा के बारे में दिया बड़ा बयान, सीएसके के भविष्य पर कही यह बात
आईपीएल 2022 रवींद्र जडेजा के लिए सबसे खराब सीजन

सीजन शुरू होने से पहले रवींद्र जडेजा को सीएसके का कप्तान बनाया गया. लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम लगातार हारते रही. जडेजा ने इसके बाद कप्तानी छोड़ दी. एमएस धोनी फिर से कप्तान बनाये गये और रवींद्र जडेजा एक मैच के बाद प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो गये. बाद में उनके और टीम के बीच विवाद की खबरें आयी. जडेजा बीच में ही आईपीएल छोड़कर घर लौट गये.


रोहित शर्मा होंगे टेस्ट टीम के कप्तान

टेस्ट टीम में तेज गेंदबाजी का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे. उनके साथ शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्ण को भी टीम में जगह दी गयी है. बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा होंगे. अजिंक्य रहाणे इस बार भी टीम में जगह नहीं बना पाये हैं. भारत का इंग्लैंड दौरा 24 जून से 17 जुलाई तक चलेगा. टीम वहां एक टेस्ट के अलावा तीन टी-20 और तीन वनडे भी खेलेगी.

Also Read: इंग्लैंड में चेतेश्वर पुजारा का तूफान, ससेक्स के लिए जमाया लगातार दो मैचों में दोहरा शतक
भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.