IND vs AUS: क्या बीमार हैं Virat Kohli? अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर अक्षर पटेल ने दिया चौंकाने वाला बयान

Virat Kohli Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर बताया कि वह बीमार थे. जिसके बाद अक्षर पटेल ने इसपर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है.

By Sanjeet Kumar | March 13, 2023 7:49 AM

Axar Patel on Virat Kohli Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही कोहली ने करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट में अपने शतकीय सूखे को खत्म किया. उनकी इस बेहतरीन पारी की तारीफ क्रिकेट जगत में हो रही है. ऐसे में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी शेयर की और बताया कि वह बीमारी के बावजूद इतनी अच्छी पारी खेली जो प्रेरणादायक है. वहीं, टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने इस बयान पर अपनी राय रखी है और चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है.

मुझे नहीं लगा की वो बिमार हैं: अक्षर

कोहली की इस शानदार पारी पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सराहना करते हुए अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘बीमार होने के बाद भी उसी जज्बे के साथ खेलना, मुझे हमेशा इंस्पायर करता है.’ वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अक्षर पटेल से पूछा गया कि क्या कोहली अपनी पारी के दौरान बीमार थे, जिसपर ऑलराउंडर ने हंसते हुए कहा कि, ‘मुझें नहीं मालूम, लेकिन जिस तरह से वह विकेटों के बीच दौड़ रहे थे, मुझे ऐसा नहीं लग रहा था कि वह बीमार है. इस तरह की भीषण गर्मी में उन्होंने मेरे साथ मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी की और विकटों के बीच रन भी दौड़े. मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी मजा आया.’

Ind vs aus: क्या बीमार हैं virat kohli? अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर अक्षर पटेल ने दिया चौंकाने वाला बयान 2
कोहली ने लगाया 75वां इंटरनेशनल शतक

आपको बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली ने 364 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके की मदद से 186 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली और अक्षर के बीच 162 रनों की अहम साझेदारी हुई थी, जिसमें अक्षर पटेल ने 79 रनों का योगदान दिया. हालांकि वह अपना शतक बनाने से चूक गए. वहीं, किंग कोहली का यह 75वां इंटरनेशनल शतक है. उन्होंने 552 पारियों में अपनी 75वीं सेंचुरी पूरी की है. इसी के साथ कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर सबसे तेज 75वां शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम लिया है. सचिन ने अपने करियर का 75वां इंटरनेशनल शतक लगाने के लिए 566 पारी खेली थी.

Next Article

Exit mobile version