IND vs AUS 5th T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया की आखिरी भिड़ंत, जानें पूरी डिटेल
IND vs AUS 5th T20 Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और निर्णायक टी20 मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. भारत में मैच दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा. दर्शक इसे Star Sports पर टीवी पर और JioHotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकेंगे. सीरीज में भारत 2-1 से आगे है.
IND vs AUS 5th T20 Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया 2–1 की बढ़त के साथ इस निर्णायक मुकाबले में उतरने वाली है. सुर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया है और अब उसके पास यह सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया सम्मान बचाने और बराबरी का मौका तलाशती हुई मैदान में उतरेगी. ऐसे में यह पांचवां टी20 मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि पूरी सीरीज का फैसला करेगा. इस मैच को लेकर फैंस में भारी उत्साह है और सभी यह जानना चाहते हैं कि कब और कहां इसे लाइव देखा जा सकता है. (When and Where to Watch India vs Australia 5th T20 Match).
कब और कहां होगी IND vs AUS भिड़ंत?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच आज(8 नवंबर 2025) को ब्रिस्बेन के मशहूर गाबा मैदान में खेला जाएगा. भारत में इसका सीधा प्रसारण दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया में यह मैच शाम के समय होगा, जिसकी वजह से भारतीय दर्शक दोपहर से ही रोमांचक भिड़ंत देख सकेंगे. गाबा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती है और यहां उछाल भी भरपूर मिलता है, इसलिए शुरू के ओवर मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
IND vs AUS मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर उपलब्ध होगा. जो दर्शक ऑनलाइन देखना चाहते हैं, वे JioHotstar की स्ट्रीमिंग सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर सुचारू स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी. वहीं जो फैंस फ्री में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच देखना चाहते है तो वह Free Dish पर DD Sports चैनल पर जाकर भी मैच का आनंद ले सकते हैं.
सीरीज का अबतक का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं. इस सीरीज में टीम इंंडिया 2-1 की अजय बढ़त के साथ आगे है. टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेट चढ़ गया था. जिसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी. लेकिन इसके बाद भारत ने लगातार तीसरा और चौथा यानी दो मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम कर ली. आज दोनों टीम जीत हासिल करने के इरादे से गाबा के मैदान पर उतरेंगी. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्र्रेलिया मैच को जीतने के बाद सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.
भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), जोश फिलिप (विकेट कीपर), मिशेल ओवेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट कुहनेमन, एडम जम्पा, महली बियर्डमैन, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मार्कस स्टोइनिस.
IND vs AUS 5th T20 मैच कब होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां मैच 8 नवंबर 2025 को खेला जाएगा.
IND vs AUS मैच भारत में किस समय शुरू होगा?
भारत में मुकाबला दोपहर 1:45 बजे (IST) से शुरू होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच कहां खेला जाएगा?
IND vs AUS का यह मैच गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजित होगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह मैच टीवी पर कहां देखें?
भारत में IND vs AUS मैच का लाइव प्रसारण Star Sports नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
फैंस भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jiohotstar ऐप पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS 5th T20I: इतिहास रचने से बस 1 विकेट दूर जसप्रीत बुमराह, बनेंगे पहले भारतीय
आखिरकार प्रतीका रावल को मिल गया विश्व विजेता का मेडल, खुशी से आंखों में आ गये आंसू
