Watch: शमी और सिराज के सामने कंगारुओं की बत्ती गुल, देखें कैसे चकमा खा वॉर्नर-ख्वाजा लौटे पवेलियन, VIDEO

Ind vs Aus, Border Gavaskar Trophy: नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा महज 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे. मोहम्मद सिराज और शमी ने दो बड़े विकेट चटकाकर इस मैच में टीम इंडिया की स्थिती मजबूत कर दी है.

By Sanjeet Kumar | February 9, 2023 10:33 AM

Ind vs Aus 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 2 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने दोनों ओपनर्स को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. सिराज और शमी के विकेट लेने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

शमी ने वॉर्नर को किया बोल्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने आए. इस दौरान ख्वाजा 3 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिराज ने LBW आउट किया. इसके बाद अगले ही ओवर में शमी ने वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया. वॉर्नर 5 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाकर आउट हुए. शमी ने वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया. बीसीसीआई ने शमी की फोटो ट्वीट करते हुए उनकी तारीफ की है. जबकि ख्वाजा के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सिराज की तारीफ कर रहे हैं. 


भारत प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (वीकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

Next Article

Exit mobile version