IND U19 vs SA U19: बिहार के लाल का आतंक, वैभव-एरॉन के तूफान ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा
IND U19 vs SA U19: इंडिया U-19 ने दक्षिण अफ्रीका को 233 रन से रौंदा. कप्तान वैभव और एरॉन जॉर्ज के तूफानी शतकों ने तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड. 394 रन का पीछा करते हुए मेजबान टीम 160 पर ही ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए अफ्रीकी शेर. पढ़िए जूनियर टीम इंडिया की धमाकेदार जीत की पूरी कहानी.
IND U19 vs SA U19: बेनोनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय अंडर-19 (India U19) टीम ने अपने शानदार खेल से दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. बुधवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 (South Africa U19) टीम को 233 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे कप्तान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और एरॉन जॉर्ज (Aaron George), जिनके शतकों ने मैच को एकतरफा बना दिया.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, जो उनके लिए बहुत गलत फैसला साबित हुआ. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 393 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 160 रन पर ढेर हो गई.
वैभव और एरॉन ने कैसे मचाया कोहराम?
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत ही तूफानी रही. भारत की इस बड़ी जीत की नीव कप्तान वैभव सूर्यवंशी और उनके साथी ओपनर एरॉन जॉर्ज ने रखी. खास तौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और वहां मौजूद फेंस का खूब मनोरंजन किया.
वैभव ने बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 74 गेंदों पर 127 रन बना दिए. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के लगाए. वही दूसरी तरफ एरॉन जॉर्ज ने भी उनका पूरा साथ दिया और 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच की शुरुआत में ही हार मानती दिखी.
भारत ने स्कोरबोर्ड पर कितने रन टांगे?
वैभव और एरॉन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 50 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के सामने 394 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जब तक ये दोनों क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कि स्कोर 400 के पार जाएगा. इन दोनों के आउट होने के बाद हालांकि किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अर्द्धशतक नहीं बनाया, लेकिन तब तक काम हो चुका था.
शुरुआत इतनी दमदार थी कि बाद के बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदान से भी भारत 50 ओवर में 393 रन बनाने में सफल रहा. जूनियर क्रिकेट में इतना बड़ा स्कोर चेज करना किसी भी टीम के लिए नामुमकिन जैसा होता है और यही दक्षिण अफ्रीका के साथ भी हुआ.
क्या भारतीय ओपनर्स ने कोई रिकॉर्ड तोड़ा?
जी हां, वैभव सूर्यवंशी और एरॉन जॉर्ज की जोड़ी ने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि इतिहास भी रच दिया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी की, जो अब एक नया रिकॉर्ड बन गया है.
यह यूथ वनडे (Youth ODI) इतिहास में किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा की गई सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इससे पहले यह रिकॉर्ड अंकुश बैंस और अखिल हेरवाडकर के नाम था. इन दोनों ने साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए 218 रन जोड़े थे. वैभव और एरॉन ने 11 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है.
बड़े लक्ष्य के सामने कैसा रहा दक्षिण अफ्रीका का हाल?
394 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम शुरू से ही दबाव में बिखर गई. भारतीय गेंदबाजों के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाजों की एक न चली. हालात इतने खराब थे कि पूरी टीम सिर्फ 160 रनों पर सिमट गई.
दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक तक नहीं लगा सका. मेजबान टीम ने अपने 5 विकेट तो सिर्फ 50 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. भारत की तरफ से किशन कुमार सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद एनान को 2 विकेट मिले. इस तरह भारत ने यह मैच 233 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया और सीरीज में अपना दबदबा कायम रखा.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! Tilak Varma न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने मैच से बाहर
1 ओवर में 30 रन, Sarfaraz Khan ने VHT में अर्धशतक जड़ रचा इतिहास; वनडे के लिए भी ठोका दावा
WPL 2026: कब और कहां देख सकते हैं Live Steaming और Live Telecast; टीमें और शेड्यूल डिटेल्स
