ICC World Cup 2023 की ट्रॉफी को स्पेस में किया गया लॉन्च, वीडियो देख हैरान हो जायेंगे आप

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण किया. ट्रॉफी का अनावरण स्पेस में किया गया. ट्रॉफी को धरती से करीब एक लाख 20 हजार फिट की ऊंचाई पर स्पेस में लॉन्च किया गया. उसके बाद इसकी लैंडिंग नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करायी गयी.

By AmleshNandan Sinha | June 26, 2023 8:56 PM

इसी साल अक्टूबर में होने वाले आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण किया गया. सबसे मजेदार बात यह है कि ट्रॉफी का अनावरण स्पेस में किया गया है. ट्रॉफी को जमीन से 1,20,000 फिट ऊंचाई पर स्पेस में भेजा गया और वहीं इसका अनावरण किया गया. बाद में ट्रॉफी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उतारा गया. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

भारत कर रहा वर्ल्ड कप की मेजबानी

इस बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी अकेले भारत कर रहा है. मंगलवार 27 जून को मुंबई में आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारी वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा करेंगे. इसके बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी विभिन्न देशों में भ्रमण करेगी. वीडियो शेयर करते हुए जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट जगत के लिए एक अनोखा पल, जब CWC-23 ट्रॉफी का अंतरिक्ष में अनावरण किया गया. यह अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली पहली आधिकारिक खेल ट्रॉफियों में से है. वास्तव में भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी दौरे की शानदार शुरुआत हुई.

Also Read: World Cup 2023: 15 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, देखें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
क्रिकेट देश को एकजुट करता है

शाह ने कहा, ‘क्रिकेट भारत को एकजुट करता है और पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है. हम छह सप्ताह तक दिल थाम देने वाली क्रिकेट के दौरान दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं. यह ट्रॉफी टूर प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, चाहे वे कहीं भी हों. यह टूर पूरे भारत में बड़े पैमाने पर प्रतिष्ठित स्थानों, शहरों और स्थलों में इस ट्रॉफी को प्रदर्शित करेगा.’


शुरू हो गयी वर्ल्ड कप की उलटी गिनती

ट्रॉफी टूर के लॉन्च पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी टूर अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट वर्ल्ड कप की उलटी गिनती में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. क्रिकेट के एक अरब से अधिक प्रशंसक हैं और हम अधिक से अधिक लोगों को इस प्रसिद्ध ट्रॉफी के करीब पहुंचने का अवसर देना चाहते हैं. ट्रॉफी टूर 27 जून को भारत में शुरू होगा. दुनिया भर में यात्रा करेगा और फिर 4 सितंबर को मेजबान देश में वापस आ जायेगा.

वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर का पूरा कार्यक्रम

27 जून – 14 जुलाई : भारत

15 – 16 जुलाई : न्यूजीलैंड

17 – 18 जुलाई : ऑस्ट्रेलिया

19 – 21 जुलाई : पापुआ न्यू गिनी

22 – 24 जुलाई : भारत

25 – 27 जुलाई : यूएसए

28 – 30 जुलाई : वेस्टइंडीज

31 जुलाई – 4 अगस्त : पाकिस्तान

5-6 अगस्त : श्रीलंका

7 – 9 अगस्त : बांग्लादेश

10 – 11 अगस्त : कुवैत

12-13 अगस्त : बहरीन

14 – 15 अगस्त : भारत

16 – 18 अगस्त : इटली

19 – 20 अगस्त : फ़्रांस

21 – 24 अगस्त : इंग्लैंड

25 – 26 अगस्त : मलेशिया

27-28 अगस्त : युगांडा

29 – 30 अगस्त : नाइजीरिया

31 अगस्त – 3 सितंबर : दक्षिण अफ्रीका

4 सितंबर से : भारत

Next Article

Exit mobile version