ICC Women’s T20 World Cup: पाकिस्तान पर बड़ी जीत के बाद क्या बोलीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, यहां जानें

ICC Women T20 World Cup 2023: भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत का श्रेय जेमिमा रोड्रिग्ज और ऋचा घोष को दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि हर कोई शानदार प्रदर्शन के लिए बेताब है. जिसे भी मौका दिया जायेगा वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

By Agency | February 13, 2023 12:15 AM

केपटाउन : भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप में अपने पहले मैच में रविवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पाकिस्तान ने भारत के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था. भारत ने जेमिमा के नाबाद 53 और ऋचा के नाबाद 31 रन की मदद से 19 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की.

जीत का श्रेय जेमिमा और ऋचा को

हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि जेमिमा और ऋचा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं. जिसको भी मौका मिल रहा है, वह बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है, प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो, लेकिन निश्चित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ मैच बड़ा होता है. (अगले मैच से पहले) हम नेट्स पर कुछ समय बिताना पसंद करेंगे. हम कुछ चीजों पर काम करना चाहते हैं.

पाकिस्तानी कप्तान ने कही यह बात

पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मरूफ ने कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी में कुछ गलतियां की जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमने आज अच्छा खेल दिखाया. हालांकि हमने गेंदबाजी में कई गलतियां भी की. हमने अच्छी बल्लेबाजी की, जिस खिलाड़ी को जो भूमिका दी गयी थी उसने उसे अच्छी तरह से निभाया. जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने अपनी पारी अपने माता पिता को समर्पित की.

जेमिमा ने माता-पिता को दिया श्रेय

जेमिमा ने कहा कि मैं यह जानती थी हमें एक बढ़िया साझेदारी चाहिए. मेरे माता-पिता यहां हैं और मैं अपनी इस पारी को उन्हें समर्पित करना चाहती हूं. मुझे पता था कि अगर हम आखिर तक टिके रहते हैं तो हमें आसानी से जीत मिल जायेगी. हमें पता था कि वे ढीली गेंदें फेकेंगी और हमने उसका पूरा फायदा उठाया. भारत का इस वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा.

Next Article

Exit mobile version