टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार को कमान, गिल टीम से बाहर

T20 World Cup 2026 India Squad: 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी है. इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. वहीं शुभमन गिल और जितेश शर्मा को टीम से बाहर रखा गया है. इसके अलावा रिंकू सिंह और ईशान किशन की स्क्वाड में वापसी हुई है.

By Aditya Kumar Varshney | December 20, 2025 2:34 PM

T20 World Cup 2026 India Squad: 7 फरवरी से शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान सेलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में दी है. इसके अलाव टीम से उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर रखा गया है. वहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की टीम में वापसी हुई है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत को ट्रॉफी भी बचानी है. 2024 टी20 वर्ल्डकप को जीतकर भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था. 

टीम से बाहर हुए शुभमन गिल

सेलेक्टर्स ने टी20 स्क्वाड का ऐलान किया है. भारतीय टीम में उपकप्तान शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है. टी20 वर्ल्ड कप की टीम में सबसे बड़ी बात यह है कि शुभमन गिल को न सिर्फ उप कप्तान के पद से हटाया गया है, बल्कि उन्हें पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया है. इस टीम में गिल की गैरमौजूदगी में उप कप्तान की भूमिका में अक्षर पटेल (Axar Patel) नजर आएंगे. 

रिंकू और ईशान की टीम में वापसी 

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में रिंकू सिंह और ईशान किशन की वापसी हुई है. ईशान किशन को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का फायदा मिला है. वहीं रिंकू सिंह भी इस बार टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. लेकिन इसी ईशान किशन के टीम में शमिल होने से जितेश शर्मा को नुकसान हुआ है और वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का स्क्वाड:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन.

टीम के चयन के लिए BCCI सेलेक्टर्स की बैठक, फोटो- BCCI(X)

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है. इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड्स है. इसमें भारत पहले यूएई के खिलाफ 7 फरवरी को मुंबई में खेलेगा. इसके बाद दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ दिल्ली में खेला जाएगा. जिसके बाद होगा भारत और पाकिस्तान  के बीच महा मुकाबला, जो 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. इसके बाद इस लीग स्टेज का आखिरी मैच टीम इंडिया नीदरलैंड्स के खिलाफ 18 फरवरी को खेलेगी.

  • 7 फरवरी- भारत बनााम यूएई
  • 12 फरवरी- भारत बनाम नामीबिया
  • 15 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान
  • 18 फरवरी- भारत बनाम नीदरलैंड्स

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का स्क्वाड:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन.

ये भी पढ़ें-

इस दिन होगा T20 World Cup 2026 India squad का ऐलान, सैमसन की वापसी और रिंकू सिंह बाहर!

Video: कौन जीतेगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप? दिग्गजों के जवाब सुन हैरान रह जाएंगे आप