T20 World Cup 2022: श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलाका दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, कोलंबो लौटी टीम

Danushka Gunathilaka: श्रीलंका के क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलाका को शनिवार को सिडनी में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर किया गया है. गुनाथिलाका को कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. श्रीलंकाई टीम उसके बिना आस्ट्रेलिया से रवाना हो गई है.

By Sanjeet Kumar | November 6, 2022 9:13 AM

Danushka Gunathilaka Arrested: श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दानुष्का गुनाथिलाका को शनिवार को सिडनी में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर किया गया है. दानुष्का फिलहाल पुलिस हिरासत में है और टीम उसके बिना आस्ट्रेलिया से कोलंबो के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि 31 वर्ष के गुणतिलका को तड़के गिरफ्तार करके सिडनी शहर पुलिस थाने ले जाया गया. 2 नवंबर को एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है.

श्रीलंकाई टीम गुनाथिलाका के बिना आस्ट्रेलिया से रवाना हो गई

श्रीलंका के साथ यहां टी20 विश्व कप के लिये आये क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. श्रीलंका टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘धनुष्का गुनाथिलाका को कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. श्रीलंकाई टीम उसके बिना आस्ट्रेलिया से रवाना हो गई है.’ श्रीलंकाई टीम रविवार को इंग्लैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. गुणतिलका ने पहले दौर में नामीबिया के खिलाफ खेला था और वह खाता खोले बिना आउट हो गया. इसके बाद चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. श्रीलंकाई टीम ने सुपर 12 चरण के लिये क्वालीफाई किया लेकिन गुप एक में चौथे स्थान पर रही.

डेटिंग ऐप पर बातचीत के बाद गुनाथिलाका से मिली थी महिला

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर भी श्रीलंका के एक नागरिक की गिरफ्तारी का जिक्र किया है. रिपोर्ट में कहा गया, ‘यौन अपराध टीम ने पिछले सप्ताह सिडनी में एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद श्रीलंका के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.’ वेबसाइट पर डाले गए ब्यौरे के अनुसार 29 वर्ष की एक महिला का रोस बे स्थित उसके आवास पर योन उत्पीड़न किया गया. इसमें कहा गया, ‘आनलाइन डेटिंग ऐप पर इस व्यक्ति को लंबे समय तक बातचीत के बाद यह महिला उससे मिली. ऐसा आरोप है कि दो नवंबर 2022 को इस महिला का यौन उत्पीड़न किया गया.’ इसमें कहा गया, ‘जांच के बाद 31 वर्ष के गुनाथिलाका को ससेक्स स्ट्रीट से एक होटल से रात एक बजे गिरफ्तार किया गया.’ श्रीलंका क्रिकेट ने अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है. (भाषा इनपुट)

Next Article

Exit mobile version