ICC T20 Rankings: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को हुआ बड़ा फायदा, नंबर 1 सूर्यकुमार यादव के पहुंचे करीब

ICC T20 Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है. इसी के साथ रिजवान सूर्यकुमार यादव के बेहद करीब पंहुच गए है.

By Sanjeet Kumar | April 26, 2023 5:08 PM

ICC T20 Rankings: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान को बड़ा फायदा हुआ है. रिजवान टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के करीब पहुंच गए हैं. रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 62 गेंदों में 98 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने पांच टी20 मैचों में 162 रन बनाए थे और सीरीज में टॉप रन स्कोरर भी रहे थे. हालांकि, सूर्यकुमार यादव 906 रेटिग प्वॉइंट्स के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं. वहीं, रिजवान 13 रेटिंग प्वॉइंट्स की बढ़त के साथ 798 से 811 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

चैपमैन, इफ्तिखार कैरियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर

न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पांच मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 पुरूषों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वोच्च पायदान पर पहुंच गए. सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और शीर्ष दस में अकेले भारतीय हैं. चैपमैन ने 48 पायदान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर कब्जा किया. इससे पहले वह फरवरी 2018 में 54वें स्थान पर पहुंचे थे. वहीं आखिरी मैच में 36 रन बनाने वाले इफ्तिखार छह पायदान चढकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद रिजवान दूसरे और बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं. इफ्तिखार इससे पहले पिछले साल नवंबर में 43वें स्थान पर पहुंचे थे.

न्यूजीलैंड के चाड बोवेस 82 पायदान चढ़कर 118वें स्थान पर हैं जबकि ईश सोढी गेंदबाजी में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के हरफनमौला इमाद वसीम बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 पायदान चढकर 127वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में 120 पायदान ऊपर 93वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हरफनमौलाओं की रैंकिंग में वह 44 पायदान चढकर 24वें स्थान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version