ICC Rankings: महिला वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव, स्मृति को नुकसान, जेमिमा की टॉप 10 में एंट्री
ICC Rankings: महिला क्रिकेट की नई ODI रैंकिंग में स्मृति मंधाना शीर्ष स्थान से फिसलकर दूसरे पर पहुंच गई हैं, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टॉप 10 में जगह बनाई है. साउथ अफ्रीका की लॉरा वूलवार्ड्ट ने नंबर 1 का ताज अपने नाम किया है.
ICC Rankings: महिलाओं की वनडे (ODI) क्रिकेट रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है. भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), जो लंबे समय से नंबर 1 पर काबिज थीं, अब दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं. वहीं उनकी साथी जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में जगह बना ली है. हाल ही में खत्म हुए महिला विश्व कप के प्रदर्शन का सीधा असर ICC की नई रैंकिंग में देखने को मिला है. (ICC Women ODI Batters ranking).
रैंकिंग में बड़ा उलटफेर
ICC की ताजा रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की लॉरा वूलवार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने शानदार प्रदर्शन के दम पर नंबर 1 स्थान हासिल किया है. वूलवार्ड्ट ने महिला विश्व कप के दौरान लगातार शानदार पारियां खेलीं खासतौर पर सेमीफाइनल और फाइनल में उनके शतक ने रैंकिंग में बड़ा अंतर पैदा किया. स्मृति मंधाना, जो टूर्नामेंट की शुरुआत में शीर्ष पर थीं, अब दूसरे स्थान पर हैं. वहीं भारत की उभरती बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने नौ स्थान की छलांग लगाकर सीधे 10वें पायदान पर जगह बनाई है.
स्मृति मंधाना को रैंकिंग में नुकसान
स्मृति मंधाना ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी और शुरुआती मैचों में लगातार अर्धशतक जमाए. लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में उनका बल्ला उतना प्रभावशाली नहीं रहा. हालांकि भारत ने खिताब जीता, लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से मंधाना के कुछ मैच फीके रहे, जिससे उनकी रेटिंग पॉइंट्स में मामूली कमी आई और वे दूसरे स्थान पर खिसक गईं. फिर भी, वह अब भी शीर्ष-2 में बनी हुई हैं, जो उनकी निरंतरता और विश्वसनीयता को दिखाता है.
जेमिमा रोड्रिग्स की धमाकेदार वापसी
जेमिमा रोड्रिग्स इस बार भारत की जीत की अहम वजह रहीं. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका नाबाद शतक और फाइनल में उपयोगी पारी ने भारत को खिताब दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें सीधे टॉप 10 में पहुंचा दिया. रोड्रिग्स के लिए यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि वह पिछले साल रैंकिंग में टॉप 20 से बाहर थीं. उनकी इस छलांग ने यह साबित कर दिया कि भारत के पास अगली पीढ़ी की मजबूत बल्लेबाज तैयार हैं, जो बड़े मंच पर प्रदर्शन करने से नहीं डरतीं.
दीप्ति और मेरिजैन की रैंकिंग में भी हलचल
बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग में भी कई बदलाव हुए हैं. साउथ अफ्रीका की मेरिजैन कैप (Marizanne Kapp) अब गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. भारत की दीप्ति शर्मा (Deepti Shama) ने ऑलराउंडर रैंकिंग में अपना स्थान बेहतर किया है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में लगातार विकेट निकाले और बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया. इन दोनों खिलाड़ियों की प्रगति दिखाती है कि भारत अब सिर्फ बल्लेबाजी नहीं, बल्कि हर विभाग में मजबूत होता जा रहा है.
भारतीय महिला क्रिकेट की मजबूती
भारत की टीम ने महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रचा और यह रैंकिंग उसका प्रमाण है कि भारतीय खिलाड़ी अब लगातार शीर्ष पर नजर आ रही हैं. स्मृति मंधाना के लिए यह गिरावट उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा देगी, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स के लिए यह नए अध्याय की शुरुआत है. दीप्ति शर्मा और अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी दिखाता है कि भारत की महिला टीम अब किसी एक सितारे पर निर्भर नहीं, बल्कि सामूहिक ताकत पर आधारित है.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli की वनडे में वो 5 पारियां, जिनसे दिखी हर रन के लिए भूख, जुनून और क्लास
