ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में विराट-रोहित को एक-एक स्थान का नुकसान, बाबर टॉप पर

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में केवल दो ही बल्लेबाज अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे. विराट कोहली 8वें और कप्तान रोहित शर्मा 9वें स्थान पर पहुंच गये हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है.

By ArbindKumar Mishra | November 30, 2022 5:28 PM

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान का नुकसान हुआ है. जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अब भी बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं.

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप में केवल दो भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में केवल दो ही बल्लेबाज अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे. विराट कोहली 8वें और कप्तान रोहित शर्मा 9वें स्थान पर पहुंच गये हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है.

Also Read: BCCI AGM: बोर्ड के 36वें अध्यक्ष चुने जायेंगे रोजर बिन्नी, आईसीसी चेयरमैन को लेकर होगी चर्चा

श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को शानदार प्रदर्शन का फायदा

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे शृंखला में अपने शानदार प्रदर्शन का फायदा बुधवार को ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में मिला. शृंखला में अर्धशतक जड़ने से अय्यर छह पायदान और गिल तीन पायदान की छलांग से क्रमश: 27वें और 34वें स्थान पर पहुंच गये. हालांकि भारतीय टीम को दूसरा और तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ने के कारण शृंखला 0-1 से गंवानी पड़ी.

अर्धशतक जमाने के बावजूद शिखर धवन को दो स्थान का नुकसान

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की कमान संभालने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को शुरुआती वनडे में अर्धशतक जड़ने के बावजूद हालांकि दो पायदान का नुकसान हुआ. रैंकिंग में धवन 15वें स्थान पर पहुंच गये हैं. न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और केन विलियमसन ने भी रैंकिंग में सुधार किया. लाथम ने पहले वनडे में शानदार शतक जड़ा था जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ऑकलैंड में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी. लाथम ने 104 गेंद में नाबाद 145 रन बनाये थे जिससे वह 10 पायदान की छलांग से 18वें नंबर पर पहुंच गये. कप्तान विलियमसन ने पहले वनडे में नाबाद 94 रन की पारी की बदौलत एक पायदान के फायदे से शीर्ष 10 में प्रवेश किया. गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन तीन पायदान के लाभ से 32वें नंबर पर पहुंचे जबकि मैट हैनरी अपनी किफायती गेंदबाजी की बदौलत चार पायदान के फायदे से पांचवें नंबर पर पहुंचे.

वनडे गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों और ऑलराउंडर की सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टॉप पर बने हुए हैं. जबकि ऑलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन टॉप पर बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version