WTC फाइनल से पहले ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किये जाएंगे 5 युगों के 10 दिग्गज खिलाड़ी

ICC Hall of Fame, WTC final अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक साउथम्पटन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले अनोखे हॉल ऑफ फेम की घोषणा करने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2021 3:39 PM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक साउथम्पटन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले अनोखे हॉल ऑफ फेम की घोषणा करने वाला है.

इस हॉल ऑफ फेम में 5 युगों के 10 दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किया जाएगा. आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम के विशेष संस्करण की घोषणा 10 जून को की.

सूची में शामिल होंगे 103 क्रिकेटर

मालूम हो आईसीसी के हॉल ऑफ के विशेष संस्करण में कुल 103 दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किया जाएगा. हालांकि अभी इस सूची में 93 क्रिकेटर शामिल हुए हैं. 10 खिलाड़ियों में प्रत्येक युग के 2-2 खिलाड़ी शामिल होंगे.

Also Read: एक भारतीय साल भर जितना पैसा कमाता है, उतना केवल 6 घंटे में कमाते हैं रोहित शर्मा ! जानें ‘हिटमैन’ की सलाना कमाई

युगों में शुरुआती 1918 से पहले होगी

युगों में शुरुआती क्रिकेट युग (1918 से पहले), दो विश्व युद्ध के दौरान का युग (1918-1945), युद्ध के बाद का युग (1946-1970), वनडे युग (1971-1995) और आधुनिक युग (1996-2016) शामिल हैं.

डिजिटल मीडिया चैनल पर ​होगी घोषणा

आईसीसी ने बताया 13 जून को हॉल ऑफ फेम के विशेष संस्करण की घोषणा 13 जून को किया जाएगा. आईसीसी खिलाड़ियों के नामों की घोषणा आईसीसी डिजिटल मीडिया चैनल पर करेगा.

आईसीसी आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलारडाइस ने कहा, साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले दस दिग्गज क्रिकेटरों को आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल करने की घोषणा करना हमारे लिये सम्मान की बात है.

Next Article

Exit mobile version