IPL 2022 Final: पत्नी संग फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, फैन्स को दिखाया विक्ट्री साइन

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे अमित शाह ने विक्ट्री का साइन दिया. जब कैमरे की नजर उनपर पड़ी तो उन्होंने मुस्कुराते हुए विक्ट्री का पोज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 10:56 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले को देखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी अपनी पत्नी संग पहुंचे. जब राजस्थान रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस समय कैमरे की नजर अमित शाह और उनकी पत्नी पर गयी.

अमित शाह ने विक्ट्री का दिया साइन

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे अमित शाह ने विक्ट्री का साइन दिया. जब कैमरे की नजर उनपर पड़ी तो उन्होंने मुस्कुराते हुए विक्ट्री का पोज दिया. अमित शाह के रिएक्शन पर पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारे से गूंज उठा. सबसे बड़ी बात है कि अमित शाह ने आम लोगों के साथ स्टैंड पर बैठकर मुकाबले का आनंद उठाया.

Also Read: GT vs RR, IPL 2022: फाइनल मुकाबले से पहले संजू सैमसन की पत्नी ने ब्रॉडकास्टर्स पर बोला हमला, यह है कारण

अमित शाह के बेटे जय शाह हैं बीसीसीआई के सचिव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई सचिव हैं. जब स्टेडियम में अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह मैच का आनंद उठा रहे थे, उस समय स्टेडियम में उनके बेटे जय शाह भी मौजूद थे. कैमरे ने पूरे परिवार को स्क्रीन पर दिखाया.

गुजरात दौरे पर हैं अमित शाह

अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात दौरे पर हैं. मोदी के साथ शाह कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. पहले से खबर थी कि आईपीएल फाइनल मुकाबले में मोदी और शाह पहुंचने वाले हैं. शाह तो मैच देखने स्टेडियम पहुंचे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हो पाये.

अमित शाह ने किया था नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्धाटन

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. शाह ने ही स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी पर रखे जाने की घोषणा की थी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब नया नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. जिसमें एक साथ 1 लाख 30 हजार दर्शक बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version