Vijay Hazare Trophy: हिमाचल प्रदेश ने पहली बार जीता विजय हजारे ट्रॉफी, बेकार गयी दिनेश कार्तिक की शतकीय पारी

हिमाचल प्रदेश ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा किया. तमिलनाडु ने 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हिमाचल की टीम 4 विकेट पर 299 रन बनायी. वीजेडी प्रणाली के आधार पर हिमाचल प्रदेश को विजेता घोषित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 6:36 PM

तमिलनाडु को हराकर हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) पर कब्जा जमा लिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में विकेट कीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के शतकीय पारी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 314 रन पर ऑल आउट हो गयी.

जवाब में खराब रोशनी के कारण मैच को रोके जाते समय हिमाचल ने 47.3 ओवर में चार विकेट के 299 रन बना लिये थे. बाद में वीजेडी प्रणाली के आधार पर हिमाचल प्रदेश को 11 रन से जीत दे दिया गया.

Also Read: IPL 2021: दिनेश कार्तिक ने 4 रन बनाते ही आईपीएल में रच दिया इतिहास, हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि

हिमाचल प्रदेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज अरोड़ा ने नाबाद 136 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का जड़ा. जबकि शानदार लय में चल रहे धवन ने 23 गेंद की नाबाद पारी में 42 रन बनाये उन्होंने इस दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया. धवन ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 10 ओवर में 62 रन देकर तीन विकेट लिये.

हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उसके गेंदबाजों ने शुरुआती 14.3 ओवर में 40 रन पर चार विकेट लेकर सही साबित किया. इसके बाद कार्तिक और बाबा इंद्रजीत ने 202 रन की शानदार साझेदारी कर तमिलनाडु की मैच में शानदार वापसी करायी.

कार्तिक ने 103 गेंद की पारी में आठ चौके और सात छक्के जड़े तो वही इंद्रजीत ने 71 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का की मदद से 80 रन बनाये. आखिरी ओवरों में शाहरुख खान ने एक बार फिर विस्फोटक पारी खेली.

उन्होंने 21 गेंद में तीन छक्के और इतने ही चौको की मदद से 42 रन बनाये तो वही कप्तान विजय शंकर ने 16 गेंद में 22 रन बनाये. हिमाचल प्रदेश के लिए पंकज जायसवाल ने 9.4 ओवर में 59 रन देकर चार विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए अरोड़ा और प्रशांत चोपड़ा (21) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर हिमाचल प्रदेश को अच्छी शुरुआत दिलायी. टीम ने हालांकि इसके बाद दिग्विजय रांगी (शून्य) और निखिल गंगटा (18) के विकेट जल्दी-जल्दी गवां दिये. अरोड़ा का साथ इसके बाद अमित कुमार ने शानदार तरीके से निभाया.

दोनों की चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी में अमित ने 74 रन का योगदान दिया. उन्होंने 79 गेंद की पारी में छह चौके लगाये. इस साझेदारी को बाबा अपराजित (45 रन पर एक विकेट) ने तोड़कर तमिलनाडु की उम्मीदे जगा दी लेकिन धवन ने एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत सुनिश्चित की.

Next Article

Exit mobile version