विराट से बेहतर हैं रोहित शर्मा, हर्शेल गिब्स ने बताए कारण, कोहली की इस गलती का दिया हवाला

Herschelle Gibbs Chooses Rohit Sharma over Virat Kohli on Technics: विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के दोनों दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास ले चुके हैं. अब हर्शल गिब्स ने तकनीकी आधार पर विराट कोहली की तुलना में रोहित शर्मा को बेहतर बल्लेबाज बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि रोहित की तकनीक उन्हें विराट से ऊपर रखती है.

By Anant Narayan Shukla | May 16, 2025 11:06 AM

Herschelle Gibbs Chooses Rohit Sharma over Virat Kohli on Technics: भारत के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा और ‘किंग’ कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. दोनों के इस फैसले ने पूरी क्रिकेट दुनिया को हैरान कर दिया है. खासकर तब जब कुछ ही दिनों में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. इस पर दुनिया भर के दिग्गजों ने अपनी राय साझा कीं हैं. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शेल गिब्स ने बिल्कुल अलग राय दी है. गिब्स ने सोशल मीडिया पर दोनों खलाड़ियों की आपस में तुलना की. इसमें उन्होंने रोहित को विराट से ज्यादा सही घोषित कर दिया. 

हर्शेल गिब्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने कहा, “रोहित हमेशा से ही तकनीकी तौर पर विराट से ज्यादा सही रहे हैं. पर विराट की जो सब पर हावी होने की भावना है खासकर सफेद-गेंद क्रिकेट में, यही दोनों खिलाड़ियों के बीच का बड़ा फर्क है.” आगे अपनी बात की पुष्टि करते हुए उन्होंने एक उदाहरण भी प्रस्तुत करते हुए लिखा, “आपने कभी रोहित को चौथे या पाँचवे स्टम्प पर गेंद रोकते देखा है? कितनी बार विराट ऐसा करते हुए आउट हुए है? निश्चित रुप से रोहित तकनीकी तौर पर विराट से बेहतर है.”

Herschelle gibbs chooses rohit sharma over virat kohli on technics. Image: screenshot.

दरअसल पोएटवैनिटी नाम के एक यूजर ने विराट और रोहित की टेस्ट क्रिकेट में  बल्लेबाजी की तुलना करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों के एक गेंद को खेलने के तरीके पर चर्चा की गई. इसी पर राय देते हुए गिब्स ने रोहित को तकनीकी रूप से ज्यादा सक्षम बताया. वीडियो में दिखता है कि विराट उस गेंद को ऑफ साइड में खेलने का प्रयास करते हैं, जबकि रोहित ने उसे स्वीप करते हुए लेग साइड में खेला. 

रोहित के बाद विराट ने भी ले लिया संन्यास 

रोहित शर्मा ने 7 मई को जबकि विराट ने 12 मई को संन्यास की घोषणा कर दी. रोहित ने अपने 11 साल के कैरियर में कुल 67 टेस्ट मैचों में शिरकत की, जिसमें उन्होंने 40.75 की औसत से 4301 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक 18 फिफ्टी जड़ी. वहीं विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9270 रन बनाए. विराट के नाम पर 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं. वे भारत की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. 

भारत को अगले महीने से इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकल की शुरुआत करेगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा बीसीसीआई की ओर कुछ दिनों में हो जाएगी. बीसीसीआई को इस दौरे के लिए अपने टीम के कैप्टन का भी चुनाव करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस रेस में शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे चल रहा है, इसी सिलसिले में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी मुंबई में बीसीसीआई के हेडक्वार्टर पहुंच गए है.  

इनपुट- ऋषिका पोद्दार

मैदान बना स्वीमिंग पूल, टिम डेविड ने लगाई छलांग, बारिश में लोट पोट होकर खूब नहाए, देखें Video

मयंक यादव को लेकर शर्मशार हुआ BCCI और एनसीए, एक साल में तीसरी बार उभरी चोट

MI के प्लेऑफ मुकाबलों में नहीं रहेंगे विल जैक्स और रिकल्टन, रिप्लेसमेंट में शामिल होंगे ये दो धाकड़ खिलाड़ी