Bangladesh vs Pakistan, 1st Test: हसन अली ने 5 विकेट चटकाकर की इमरान खान और वसीम अकरम की बराबरी

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने शानदार अर्धशतक जमाया. लेकिन घरेलू टीम के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए पाकिस्तान को 286 रनों पर रोक दिया और पहली पारी में 44 रनों की अहम बढ़त ले ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2021 4:53 PM

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की निराशा के बाद, पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में चल रहे बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में प्रभावशाली पांच विकेट लेकर वापसी की. शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ उन्होंने उस क्लब में जगह बनायी जिसमें इमरान खान, वकार यूनिस, सकलैन मुश्ताक और यासिर शाह जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी शामिल हैं.

इस सूची में हसन अली पांचवें नंबर पर पहुंच गये हैं. सूची में सभी उल्लेखित गेंदबाजों के पास अधिकतम पांच-पांच विकेट हैं. हसन अली ने एक कैलेंडर वर्ष में यह उपलब्धि हासिल की जो एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड है. 1993 में वकार यूनिस ने 15.23 की औसत से 55 विकेट लिये थे. अब हसन अली भी इस सूची में शामिल हो गये हैं.

Also Read: पाक गेंदबाज हसन अली को आचार संहिता के उल्लंघन पर ICC की फटकार, बांग्लादेश पर भी लगा जुर्माना

हसन अली ने इस साल 15.40 की औसत से 37 विकेट लिए हैं. गेंद के साथ अली की प्रभावशाली आउटिंग ने पाकिस्तान को बांग्लादेश को 330 रनों पर आउट करने में मदद की. मुशफिकुर रहीम ने 91 रन बनाए जबकि लिटन दास ने 114 रन की शानदार पारी खेली.

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने शानदार अर्धशतक जमाया. लेकिन घरेलू टीम के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए पाकिस्तान को 286 रनों पर रोक दिया और पहली पारी में 44 रनों की अहम बढ़त ले ली. तैजुल इस्लाम ने सात विकेट लिए, जबकि एबादोट हुसैन ने दो और मेहदी हसन ने एक विकेट लिया.

Next Article

Exit mobile version