ENG vs NZ: हैरी ब्रूक ने बजाई कीवी गेंदबाजों की बैंड, टेस्ट की 9वें पारी में जड़ा चौथा शतक, देखें रिकॉर्ड

Harry Brook Test Stats: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. पिछली 8 टेस्ट पारियों में उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं.

By Sanjeet Kumar | February 24, 2023 10:22 AM

Harry Brook Test Centuries: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में एक और शतक जड़ दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ब्रूक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया. उन्होंने अपना यह शतक 107 गेंदों में पूरा किया. बता दें कि 24 साल के हैरी ब्रूक के करियर का यह महज छठा टेस्ट है और उन्होंने 6 टेस्ट मैचों 9 टेस्ट पारियों में 750 से ज्यादा रन बनाकर कहर मचा दिया है.

इंग्लैंड के लिए संकटमोचक बने हैरी ब्रूक

वेलिंग्टन टेस्ट में हैरी ब्रूक का शतक ऐसे समय पर आया जब इंग्लैंड टीम बेहद मुश्किल हालात में थी. मैच के पहले दिन के पहले सत्र में ही इंग्लिश टीम 21 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से ब्रूक ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला. दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी हुई. इस तरह टी-ब्रेक तक इंग्लैंड ने 53 ओवर में 4.47 के रन रेट के साथ तीन विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं.


हैरी ब्रूक का टेस्ट करियर

गौरतलब है कि हैरी ब्रूक ने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 94.88 की शानदार औसत से 750 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 98.06 का रहा है. उन्होंने 4 शतक के साथ 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 9 पारियां खेली है और 774 गेंदों का सामना किया है. अपने छोटे टेस्ट करियर में उन्होंने 90 से ज्यादा चौके और 18 छक्के लगा चुके हैं.

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे हैरी ब्रूक

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में हैरी ब्रूक पर जमकर बोली लगी थी. कई फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश की थी. यहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सबसे बड़ी बोली लगाकर इस विस्फोटक बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ में खरीदा था.

Next Article

Exit mobile version