सालों से इस सपने के… भारत की जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर हुई इमोशनल, कह दी बड़ी बात
Harmanpreet Kaur on Semi Final Win: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रन की पारी रही जीत की सबसे बड़ी वजह. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह पल टीम के लिए बेहद खास है और अब नजरें खिताब पर हैं.
Harmanpreet Kaur on Semi Final Win: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भावुक हो गई. उन्होंने टीम इंडिया की जीत के बाद एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 339 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की. टीम की जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues), जिन्होंने नाबाद 127 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
जेमिमा ने खेली मैच शानदार पारी
जब भारतीय टीम को तेज शुरुआत की जरूरत थी, तब जेमिमा ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने शुरू से ही आक्रामक अंदाज में खेलते हुए एक छोर संभाला और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. जेमिमा की यह पारी उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक मानी जा रही है.
हरमनप्रीत का इमोशनल मैसेज
मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं. यह पल हमारे लिए बेहद खास है. हमने सालों से इस सपने के लिए मेहनत की थी और आज वो हकीकत बन गया है. हरमन ने टीम के हर खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि हर सदस्य ने मुश्किल समय में अपना बेस्ट दिया.
भारत की मजबूत वापसी
भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक का सफर आसान नहीं था. टीम ने ग्रुप स्टेज में सिर्फ तीन मुकाबले जीते थे. लेकिन हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम ने अपनी गलतियों से सीखा और सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन किया.
इंग्लैंड से मिली हार बनी सीख
इंग्लैंड के खिलाफ हार ने भारतीय टीम को झकझोर दिया था. कप्तान हरमनप्रीत ने बताया कि उस मैच के बाद टीम ने अपनी रणनीति पर दोबारा काम किया. उन्होंने कहा कि आखिरी ओवरों में धैर्य और सटीकता से खेलना ही जीत की कुंजी होती है.
अब नजरें फाइनल पर
अब पूरी टीम का फोकस फाइनल मुकाबले पर है. खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं और ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. अगर भारत फाइनल जीतता है, तो यह महिला क्रिकेट के इतिहास का सुनहरा पल होगा.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup 2025: इस बार मिलेगा नया चैंपियन, IND W vs SA W में होगा फाइनल, जानें डिटेल
Women World Cup की पहली फाइलिस्ट तय, इंग्लैंड को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में
