Harbhajan Singh: हरभजन सिंह करेंगे राजनीति की पिच पर डेब्यू? ‘आप’ से जा सकते हैं राज्य सभा

पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बन चुकी की है. अब खबर है कि आप हरभजन सिंह को पंजाब से राज्य सभा भेज सकती है. इसके अलावा ऐसी भी खबर है कि आम आदमी पार्टी हरभजन सिंह को खेल विश्वविद्यालय की कमान सौंप सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2022 7:34 AM

टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अब अपनी गुगली का जादू संसद में बिखेरते नजर आयेंगे. रिपोर्ट के अनुसार भज्जी क्रिकेट की पिच से संन्यास लेने के बाद अब राजनीति की पिच पर अपनी दूसरी पारी खेलनी की तैयारी कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी भज्जी को भेज सकती है राज्य सभा

पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बन चुकी की है. अब खबर है कि आप हरभजन सिंह को पंजाब से राज्य सभा भेज सकती है. इसके अलावा ऐसी भी खबर है कि आम आदमी पार्टी हरभजन सिंह को खेल विश्वविद्यालय की कमान सौंप सकती है.

पंजाब में आप की जीत पर हरभजन सिंह ने ऐसे दी थी भगवंतमान को बधाई

पंजाब में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद हरभजन सिंह ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और भगवंतमान को बधाई दी थी. भज्जी ने लिखा, आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई और मेरे दोस्त भगवंतमान को नये मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं. भज्जी ने आगे लिखा था, यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि भगवंतमान भगत सिंह के गांव खटकरकलां में नये सीएम के रूप में शपथ लेंगे….क्या तस्वीर है… यह गर्व का क्षण है माता जी के लिए.

92 सीट जीतकर पंजाब में आप ने बनायी सरकार

117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 92 सीट जीतकर अपनी मजबूत सरकार बनायी है. भगवंतमान ने नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इसके साथ ही आप ने दिल्ली के बाद देश के एक और राज्य में अपनी पांव पसार ली है.

हरभजन सिंह का करियर

हरभजन सिंह ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. भज्जी ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने दो शतक की मदद से टेस्ट में 2225 रन बनाये हैं और 417 विकेट चटकाये हैं. वनडे में उन्होंने 1237 रन और 269 विकेट लिये हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 108 रन और 25 विकेट लिये. भज्जी ने 163 आईपीएल मैच भी खेले हैं. जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 833 रन और 150 विकेट लिये हैं.

Next Article

Exit mobile version