Happy Birthday Munaf Patel: गरीब परिवार में हुआ जन्म, सचिन तेंदुलकर की वजह से बने रफ्तार के बादशाह

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने मुनाफ पटेल की प्रतिभा को सबसे पहले पहचाना. मोरे ने मुनाफ को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा. उसके बाद उन्हें एमआरएफ पेस फाउंडेशन भेज दिया, जहां उन्होंने टीए शेखर और डेनिस लिलि की देखरेख में ट्रेंनिंग ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 12:06 PM

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (Munaf Patel) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुनाफ पटेल का जन्म गरीब परिवार में हुआ था, लेकिन उन्होंने गरीबी को चुनौती देते हुए बहुत जल्द भरूच एक्सप्रेस के नाम से अपनी पहचान बना ली. सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर मुनाफ पटेल ने टीम इंडिया में भी अपनी अच्छी पहचान बना ली, लेकिन चोट की वजह से उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अधिक दिनों तक नहीं चल पाया. मुनाफ पटेल को उनके जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई मिल रही है.

किरण मोरे ने मुनाफ पटेल की प्रतिभा को सबसे पहले पहचाना

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने मुनाफ पटेल की प्रतिभा को सबसे पहले पहचाना. मोरे ने मुनाफ को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा. उसके बाद उन्हें एमआरएफ पेस फाउंडेशन भेज दिया, जहां उन्होंने टीए शेखर और डेनिस लिलि की देखरेख में ट्रेंनिंग ली.

Also Read: मुनाफ पटेल ने चुपके से कहा अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

बड़ौदा या गुजरात से नहीं मुंबई से क्यों खेले मुनाफ पटेल

मुनाफ पटेल का जन्म गुजरात के भरूच के इखर गांव में हुआ था. इसके बावजूद उन्होंने न तो बड़ौदा या फिर गुजरात से खेला, बल्कि मुंबई की ओर से उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेला. इसके पीछे कारण था, उन्हें मुंबई की ओर से खेलने के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने मदद की. सचिन तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के अधिकारियों से बात कर मुनाफ को टीम में जगह दिलायी. वहीं से मुनाफ की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया और आगे चलकर टीम इंडिया में भी जगह बनायी.

चोट की वजह से खत्म हुआ मुनाफ पटेल का क्रिकेट करियर

मुनाफ पटेल जब नये-नये टीम में आये थे, तब उन्होंने तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनायी थी. लेकिन चोट की वजह से उनकी रफ्तार लगातार कम होती गयी. मुनाफ पटेल मैदान पर कम और मैदान के बाहर अधिक दिखने लगे. चोट ने उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को पूरी तरह से खत्म कर दिया.

मुनाफ पटेल का क्रिकेट करियर

मुनाफ पटेल ने टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 35 विकेट चटकाये, जबकि वनडे में 86 और टी20 में उन्होंने 4 विकेट चटकाये. टेस्ट में मुनाफ का बेस्ट बॉलिंग 97 रन देकर 7 विकेट है. जिसे उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में चटकाया था.

Next Article

Exit mobile version