अनुष्का को चाय पिलाने वाले विवाद पर क्या बोले पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ?

MSK Prasad, big statement, anushka sharma coffee controversy टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) अपने कार्यकाल के दौरान काफी विवादों में रहे. एक विवाद तो विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Bollywood actress Anushka Sharma) को लेकर भी हुआ था. जिसपर एमएसके प्रसाद की काफी किरकिरी हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2021 9:26 PM

टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) अपने कार्यकाल के दौरान काफी विवादों में रहे. एक विवाद तो विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Bollywood actress Anushka Sharma) को लेकर भी हुआ था. जिसपर एमएसके प्रसाद की काफी किरकिरी हुई थी.

अब लंबे समय के बाद एमएसके प्रसाद ने अनुष्का विवाद पर अपना बयान दिया है. दरअसल मुख्य चयनकर्ता रहते हुए एमएसके प्रसाद पर आरोप लगा था कि टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अनुष्का शर्मा को चाय पिलाया था. यह आरोप 2019 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान फारुख इंजीनियर ने लगाया था. उन्होंने उस समय कहा था कि हमारे पास मिकी माउस सेलेक्शन कमेटी है. उन्होंने चयनकर्ता की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि टूर्नामेंट के दौरान चयनकर्ता अनुष्का शर्मा को चाय पिलाने में व्यस्त थे. हालांकि उस बयान पर अनुष्का शर्मा ने फारुख इंजीनियर को करारा जवाब दिया था.

Also Read: भारत के लिए आसान नहीं श्रीलंका दौरा, खिलाड़ियों को रहना होगा 14 दिन कड़े कोरेंटिन में, गुजरना होगा कई RT-PCR टेस्ट से, देखें पूरा शेड्यूल

अनुष्का विवाद पर क्या बोले प्रसाद

अनुष्का विवाद पर एमएसके प्रसाद ने कहा, भारतीय क्रिकेट में चयनकर्ता का काम आसान नहीं है. क्योंकि यहां सफलता के लिए कोई क्रेडिट नहीं दिया जाता. हां, खिलाड़ियों को नहीं चुने जाने और खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम से बाहर किये जाने के बाद विरोध का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, अनुष्का विवाद पर चयनकर्ताओं को बिना कोई कारण के घसीटा गया.

posted by – arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version