4 पाकिस्तानियों पर एक अकेला हिंदुस्तानी भारी ! अफरीदी के बेस्ट क्रिकेटरों की सूची में सचिन, सहवाग नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया शानदार

Former Pakistan explosive batsman, Shahid Afridi, 8 best cricketers in the world, Virat Kohli List of best cricketers in the world : पाकिस्तान के पूर्व तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों की सूची जारी की है, जिसे वो अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मानते हैं. बूम-बूम के नाम से मशहूर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने बेस्ट क्रिकेटरों की सूची में दुनियाभर के 8 खिलाड़ियों को शामिल किया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 3:40 PM

List of best cricketers in the world : पाकिस्तान के पूर्व तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों की सूची जारी की है, जिसे वो अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मानते हैं. बूम-बूम के नाम से मशहूर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने बेस्ट क्रिकेटरों की सूची में दुनियाभर के 8 खिलाड़ियों को शामिल किया है.

जिसमें एक मात्र हिंदुस्तानी खिलाड़ी को उन्होंने जगह दी है. लेकिन उन्होंने उस भारतीय खिलाड़ी को 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भारी बताया.

कौन है अफरीदी के बेस्ट क्रिकेटरों की सूची में शामिल भारतीय खिलाड़ी

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने दुनिया के महान क्रिकेटरों में शामिल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड, वीरेंद्र सहवाग, सुनिल गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया, बल्कि उनकी बेस्ट क्रिकेटरों की लिस्ट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली शामिल हैं.

अफरीदी ने विराट कोहली को अपने बेस्ट क्रिकेटरों की सूची में शामिल किये जाने के पीछे कारण बताया कि विराट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है. अफरीदी ने कहा, कोहली में अकेले 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टक्कर देने की क्षमता है.

Also Read: ‘महिला क्रिकेट की तेंदुलकर हैं मिताली राज’, पूर्व भारतीय कप्तान ने तारीफों के पुल बांधे

अफरीदी ने इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को माना बेस्ट

अफरीदी ने बेस्ट क्रिकेटरों की सूची में जिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल किया है उसमें सबसे पहला नाम इंजमाम उल हक और दूसरा नाम सईद अनवर हैं. अफरीदी ने दोनों को बेस्ट क्रिकेटर माना और बताया कि वो दोनों खिलाड़ियों को कॉपी करते थे. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अफरीदी ने दो और पाक खिलाड़ियों को बेस्ट बताया. दो खिलाड़ियों में बाबर आजम और फखर जमां हैं. अफरीदी ने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों गजब के खिलाड़ी हैं. दोनों में पाकिस्तान को बेस्ट शुरुआत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं.

अफरीदी की बेस्ट क्रिकेटरों की लिस्ट में भारतीय उपमहाद्वीप से ये खिलाड़ी शामिल

वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वाले शाहिद अफरीदी ने दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों की सूची में भारतीय उपमहाद्वीप से तीन खिलाड़ियों को शामिल किया. अफरीदी ने विदेशी खिलाड़ियों में ब्रायन लारा, ग्लेन मैग्ग्रा और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम शामिल किया.

Next Article

Exit mobile version