पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन, भारत के सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली जगह

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शहीद अफरीदी ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी, भारत से सिर्फ सचिन तेंदुलकर को ही इस प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है

By Sameer Oraon | April 9, 2020 6:38 PM

समय समय पर दिग्गज खिलाड़ी अपनी बेस्ट प्लेइंग एलेवन चुनते रहते हैं, इसी कड़ी में आज पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शहीद अफरीदी ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी. जिसमें उन्होंने कई देश के बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ीयों को नजर अंदाज किया गया.

सबसे हैरानी की बात तो ये है कि उन्होंने भारत के सिर्फ एक खिलाड़ी को जगह दी है, उन्होंने अपनी टीम में पाकिस्तान के ही पांच खिलाड़ियों को जगह दी जबकि ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी है. दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को इस प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

ओपनर के रूप में उन्होंने सईद अनवर और एडम गिलक्रिस्ट को चुना है उन्होंने सईद अनवर पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के यह एलीगेंट बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों को आक्रामकता के साथ खेलते थे. उन्होंने अपने देश के लिए 13,000 रन बनाए, टेस्ट और वनडे में 31 शतक भी शामिल हैं.

वहीं उनकी इस टीम में नंबर तीन की जिम्मेदारी रिकी पोंटिंग संभालेंगे. नंबर चार की भूमिका क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के कंधे पर है. उन्होंने नंबर पांच की जिम्मेदारी पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक दी है. जबकि ऑल राउंडर के तौर पर उनकी टीम जैक कैलिस को जगह दी गयी है. आपको बता दें कि जैक कैलिस एक ऐसा नाम है जिसे लगभग सभी खिलाड़ियों ने ऑलराउंडर के रूप में जगह देते आए हैं, इसका कारण ये है कि उनकी ऑलराउंड क्षमताएं किसी से छिपी नहीं है

लेकिन सबसे ज्यादा चौंकानें वाला नाम विकेट कीपर बल्लेबाज के सिलेक्शन पर है, उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज तौर पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रशीद लतीफ़ को चुना है. अगर हम रशीद के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उनका रिकॉर्ड कोई बहुत अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 28 की औसत से 1381 रन बनाएं हैं, जबकि 166 वनडे मैचों में मात्र 19.4 की औसत से 1709 बनाएं हैं. वहीं उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 119 कैच लपके हैं जबकि पूरे वनडे करियर में 182 कैच लपके हैं.

उनकी इस टीम में तेज गेंदबाजी की कमान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और रावल पिंडी एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर पर है, स्पिनर के तौर पर उन्होंने शेन वार्न को चुना है.

आईए एक नजर डालते हैं शाहिद अफरीदी के प्लेइंग इलेवन पर

सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक, जैक कैलिस, राशिद लतीफ (विकेटकीपर), वसीम अकरम, शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रा और शोएब अख्तर

Next Article

Exit mobile version