शुभमन गिल पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, टीम चयन पर उठाया बड़ा सवाल

Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. टी20 टीम में उनको उपकप्तान बनाया गया है और वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे हैं. दूसरे टी20 में गिल नाकाम रहे और उसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है. पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने गिल को टी20 टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाया है. उनका मानना है कि गिल के आने से टीम का संतुलन बिगड़ गया है.

By AmleshNandan Sinha | November 6, 2025 8:06 PM

Shubman Gill: पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारत के टी-20I टीम चयन पर तीखा हमला किया है. उन्होंने विशेष रूप से शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने के पीछे के तर्क और टीम पर इसके प्रभाव पर सवाल उठाया है. पूर्व चयनकर्ता भी रहे श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए तर्क दिया कि गिल को उप-कप्तान बनाए जाने से एक ऐसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे टीम के संतुलन पर असर पड़ा है. 1983 विश्व कप विजेता खिलाड़ी का मानना है कि प्रबंधन को टीम की चिंता नहीं है और एक खिलाड़ी को जबरन टीम में रखने के लिए जीत से समझौता किया जा रहा है. श्रीकांत को यह भी विश्वास है कि गिल को भविष्य में टी20 का भी कप्तान बनाया जाएगा. Former Indian captain lashes out at Shubman Gill raises big question on team selection

गिल ही है भारत के अगले टी20 कप्तान

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने सवाल करते हुए कहा, ‘वे अगले तीन मैचों के लिए गिल को बाहर नहीं करेंगे. उन्हें किसी और चीज की चिंता नहीं है. वह टी20 विश्व कप के लिए उप-कप्तान हैं, यह अब तय है. यह भी तय है कि वह भविष्य के टी20 कप्तान हैं. इसलिए उन्हें उनके साथ खेलना होगा और बाकी टीम के लिए संतुलन बनाना होगा. उनका खेलना तय है, वरना उन्हें उप-कप्तान किस आधार पर बनाया गया है?’ श्रीकांत की चिंताएं गिल की व्यक्तिगत स्थिति से कहीं आगे तक फैली हुई हैं. उन्होंने बताया कि कैसे कप्तानी के फैसले ने पूरे बल्लेबाजी क्रम पर गहरा असर डाला है, जिससे कई प्रमुख खिलाड़ी अधर में लटके हुए हैं.

गिल के आने से टीम का संतुलन बिगड़ा : श्रीकांत

श्रीकांत ने कहा, ‘गिल के शामिल होने से पूरा संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या करें. संजू सैमसन और तिलक वर्मा की कोई निश्चित जगह नहीं है और अर्शदीप सिंह भी अंतिम 11 में जगह नहीं बना पा रहे हैं.’ उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘अच्छी बात बस यही है कि टी20 विश्व कप भारत में है, इसलिए वे बच निकलेंगे.’ श्रीकांत की आलोचना के केंद्र में यशस्वी जायसवाल की अनुपस्थिति है, जिनकी सभी प्रारूपों में प्रभावशाली साख मौजूदा चयन प्रक्रिया में कमजोर दिखाई देती है. आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, 23 वर्षीय इस बाएं हाथ के खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

बेंच पर इंतजार कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल

श्रीकांत ने जोर देकर कहा, ‘यशस्वी जायसवाल इंतजार में हैं. वह टीम में नहीं हैं. भारत में अभिषेक जैसे कई खिलाड़ी हैं. अगर यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, तो वे उसका पूरा फायदा उठाएंगे, लेकिन अभी उनके पास टीम में आने का कोई मौका नहीं है.’ पूर्व चयनकर्ता ने जायसवाल के ट्रैक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए उन्हें टीम में शामिल करने की जोरदार वकालत की. उन्होंने कहा, ‘जायसवाल भी आईपीएल से आए हैं और उनका सभी फॉर्मेट और आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह आईपीएल और टी20I के शानदार रिकॉर्ड के साथ क्यों नहीं खेल पा रहे हैं. उन्हें ऐसे ही मौके दीजिए, तो वह शीर्ष क्रम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देंगे.’

ये भी पढ़ें…

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर किया क्लीन स्वीप, आखिरी वनडे में भी चटा दी धूल

‘म्यूजिकल चेयर खेलना बंद करो’, बैटिंग ऑर्डर में उलटफेर पर गौतम गंभीर को मिली कड़ी चेतावनी