घरेलू हिंसा के मामले में यह दिग्गज क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने शुरु की जांच

Former Australia batsman michael Slater : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर माइकल स्लेटर गिरफ्तर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस बात की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 10:02 AM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर माइकल स्लेटर गिरफ्तर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बुधवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा की घटना के बाद सिडनी में गिरफ्तार किया गया है. स्लेटर के मैनेजर सीन एंडरसन ने रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) पुलिस ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह घरेलू हिंसा की एक घटना की रिपोर्ट की मंगलवार को जांच शुरू कर दी है.

एनएसडब्ल्यू पुलिस ने बयान में कहा कि कथित घटना 12 अक्टूबर की है. बयान में कहा गया है, ‘ईस्टर्सन सबअर्ब्स पुलिस एरिया कमान से जुड़े अधिकारियों को 12 अक्टूबर 2021 को हुई कथित घरेलू हिंसा की घटना की मंगलवार को रिपोर्ट मिली. इसके बाद मामले में कार्रवाई की गई. सलामी बल्लेबाज स्लेटर ने 1993-2001 से 74 टेस्ट और 42 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, इससे पहले 15 साल तक क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीवी स्क्रीन पर दिखते रहे हैं.

Also Read: वीरेंन्द्र सहवाग के साथ ये धाकड़ खिलाड़ी मना रहा आज अपना बर्थडे, दोनों के बीच हैं कई समानताएं

स्लेटर को ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर के साथ तीन साल बाद पिछले महीने 7 नेटवर्क की क्रिकेट कमेंट्री टीम से हटा दिया गया था. 51 वर्षीय ने मई में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के खिलाफ तीखी नोकझोंक के बाद विवाद खड़ा कर दिया था. स्लेटर ने कहा था कि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के हाथों में खून है, क्योंकि सरकार ने अस्थायी रूप से आस्ट्रेलियाई लोगों को भारत से घर लौटने पर प्रतिबंध लगा दिया था. बता दें कि उस समय भारत समेत कई एशियाई देश कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहे थें.

Next Article

Exit mobile version