ENG vs WI T20 WC: वेस्टइंडीज के अकील हुसैन का ‘सुपरमैन’ अवतार, हवा में डाइव लगाकर लपका असंभव कैच, देखें VIDEO

हुसैन ने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन को अपनी गेंद पर कॉट एंड बोल्ड किया. हुसैन की गेंद पर लिविंगसटोन ने उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन हुसैन ने हवा में डाइव लगाकर कैच लपक लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2021 11:07 PM

England vs West Indies इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सुपर 12 के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने मैदान पर सुपरमैन की भूमिका में नजर आये. उन्होंने हवा में डाइव लगाकर अभूतपूर्व कैच लपका. जिसकी तारीफ सभी कर रहे हैं. हुसैन का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हुसैन ने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन को अपनी गेंद पर कॉट एंड बोल्ड किया. हुसैन की गेंद पर लिविंगसटोन ने उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन हुसैन ने हवा में डाइव लगाकर कैच लपक लिया.

https://twitter.com/AhsanMu0007/status/1451955385863184386

हुसैन के कैच को कई बार देखने के बाद थर्ड अंपायर ने अपना निर्णय वेस्टइंडीज के पक्ष में दिया और इस तरह लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

Also Read: ENG vs WI T20 WC: वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप में बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने दो विकेट कॉट एंड बोल्ड ही किया. हुसैन ने अपना पहला शिकार जौनी बेयरस्टो के रूप में किया, जिन्हें 9 के स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड किया. हुसैन के कैच को वर्ल्ड कप का सबसे बेस्ट कैच माना जा रहा है.

Also Read: ENG vs WI T20 WC: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, कैरिबाई टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली जीत

हुसैन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को आउट किया. हालांकि शानदार फील्डिंग के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड को नहीं हरा पायी, क्योंकि बल्लेबाजों ने निराश किया.

इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 55 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया और फिर 8.2 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version