Eng vs NZ, Highlights: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया, प्वाइंट्स टेबल में लगायी लंबी छलांग

England vs New Zealand, T20 World Cup, Highlights सुपर 12 चरण के मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 159 पर ही सिमट गयी और इंग्लैंड यह मुकाबला जीत गया. इस जीत के साथ ही अंक तालिका में इंग्लैंड ने लंगी छलांग लगायी और दूसरे नंबर पर पहुंच गयी.

Live Updates
5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

20 रनों से हारा न्यूजीलैंड

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड 159 रनों पर ही सिमट गयी और 20 रनों से हार गयी. इस जीत ने इंग्लैंड को अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

ग्रेन फिलिप्स अर्धशतक बनाकर आउट, न्यूजीलैंड को छठा झटका

ग्रेन फिलिप्स अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. न्यूजीलैंड को छठा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के लिए जीत अब मुश्किल लग रही है. क्योंकि टीम को जीतने के लिए दो ओवर में 40 रनों की जरूरत है.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

न्यूजीलैंड को चौथा झटका

न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा है. जेम्स नीशम छह रन बनाकर आउट हो गये हैं. दूसरी ओर ग्लेन फिलिप्स अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका

कप्तान केन विलियमसन 40 रन बनाकर आउट हो गये हैं. न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. विलियमसन की जगह बल्लेबाजी करने जेम्स नीशम क्रीज पर आये हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 5 ओवर में 57 रनों की जरूरत है.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

विलियमसन और फिलिप्स के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी 

केन विलियमसन और ग्रेन फिलिप्स के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, फिन एलेन आउट

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है. फिन एलेन आउट हो गये हैं. एलेन 16 रन बनाकर सैम कुरेन की गेंद पर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने ग्रन फिलिप्स क्रीज पर आये हैं.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

न्यूजीलैंड को पहला झटका, डेवोन कॉनवे आउट

डेवोन कॉनवे आउट हो गये हैं. न्यूजीलैंड को पावर प्ले में ही पहला झटका लगा है. कॉनवे नौ गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान केन विलियमसन आये हैं.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 180 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है. कप्तान जोस बटलर ने शानदार 73 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज एलेक्स हिली ने भी अर्धशतक बनाकर टीम के स्कोर को वहां तक पहुंचाने में मदद की. न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट हासिल किये.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

एलेक्स हिली आउट, इंग्लैंड को पहला झटका

इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. एलेक्स हिली 52 रन बनाकर आउट हो गये हैं. पहले विकेट के लिए बटलर और हिली के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई है. हिली की जगह बल्लेबाजी करने मोईन अली क्रीज पर आये हैं.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

एलेक्स हिली ने जड़ा अर्धशतक

एलेक्स हिली ने इंग्लैंड के लिए शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. हिल्ली ने 39 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा है. जोस बटलर के साथ हिली ने 81 रनों की साझेदारी की.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

10 ओवर में इंग्लैंड ने बनाये 77 रन

इंग्लैंड ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिये हैं. एलेक्स हिली 48 और जोस बटलर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

पावर प्ले में इंग्लैंड ने बनाये 48 रन

पावर प्ले में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिये हैं. जोस बटलर 10 रन और एलेक्स हिली 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच बटलर को फिल्ड अंपायर ने आउट करार दिया लेकिन अंपायर के रिव्यू ने उन्हें बचा लिया.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल खेल रहे हैं जोस बटलर

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल खेल रहे हैं. बटलर इंग्लैंड के लिए 100 टी20 खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गये हैं.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर एलेक्स हिली और जोस बटलर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम दोनों से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद कर रही होगी.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

5:07 PM. 1 Nov 22 5:07 PM. 1 Nov

इंग्लैंड ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी का फैसला

सुपर 12 चरण के मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम आमने सामने है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को बड़ा स्कोर करने से रोकने का प्रयास करेगी. न्यूजीलैंड वही टीम है, जिसने पहले ही मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया था. न्यूजीलैंड अपने ग्रुप में टेबल टॉपर भी है, जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर है और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है.

मुख्य बातें

England vs New Zealand, T20 World Cup, Highlights सुपर 12 चरण के मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 159 पर ही सिमट गयी और इंग्लैंड यह मुकाबला जीत गया. इस जीत के साथ ही अंक तालिका में इंग्लैंड ने लंगी छलांग लगायी और दूसरे नंबर पर पहुंच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >