DPL 2025 में पांच खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना, नितीश राणा और दिग्वेश राठी ने भी जमकर की थी आपसी लड़ाई
DPL 2025: डीपीएल 2025 में आचार संहिता तोड़ने पर भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा समेत पांच खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई हुई है. शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेले गए मुकाबले के बाद इन खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 30 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया गया.
DPL 2025: भारतीय खिलाड़ी नितीश राणा सहित पांच क्रिकेटरों पर शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया गया. कप्तान नितीश राणा के तूफानी शतक की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने शुक्रवार को एलिमिनेटर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को सात विकेट से हराकर डीपीएल के क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया.
वेस्ट दिल्ली लायंस के कृष यादव को मैच के दौरान अभद्र व्यवहार करने के लिए अधिकतम सजा दी गई है. उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. डीपीएल के एक बयान में कहा गया है, ‘‘कृष यादव पर मैच के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी के लिए अपशब्द कहने और खिलाड़ी की तरफ बल्ला तानने के लिए अनुच्छेद 2.3 (2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’’
साथ ही इसमें कहा गया है, ‘‘दिग्वेश राठी (साउथ दिल्ली सुपरस्टार) पर खेल भावना के विपरीत आचरण के लिए अनुच्छेद 2.2 (2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’’
बयान के अनुसार, ‘‘नीतीश राणा (वेस्ट दिल्ली लायंस) पर विरोधी टीम के खिलाड़ी के प्रति आक्रामक रवैया अपनाने और आपत्तिजनक इशारा करने के लिए अनुच्छेद 2.6 (1) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’’
इनके अलावा अमन भारती (साउथ दिल्ली सुपरस्टार) पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत और साउथ दिल्ली सुपरस्टार के ही सुमित माथुर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
DPL 2025 में क्वालिफायर मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को सात विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली. 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस ने शुरुआती झटके झेले, लेकिन कप्तान नीतीश राणा ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 55 गेंदों पर आठ चौके और 15 छक्के जड़कर 134 रन बनाए. राणा ने कृष यादव (31 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़कर मैच का रुख पलट दिया और टीम को शानदार जीत दिलाई.
इससे पहले सुपरस्टार्स ने टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए. उनकी पारी की शुरुआत अनमोल शर्मा और अंकुर कौशिक ने की और दोनों ने 67 रन जोड़कर मजबूत नींव रखी. हालांकि बीच के ओवरों में टीम लड़खड़ा गई और 78 रन तक तीन विकेट खो दिए. इसके बाद कप्तान तेजस्वी दहिया (60) और सुमित माथुर (नाबाद 48) ने चौथे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. अब शनिवार को वेस्ट दिल्ली लायंस का सामना ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा और विजेता टीम फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें:-
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक दिया इस्तीफा, इस बड़े ऑफर पर भी नहीं मानी बात
