श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने लिया संन्यास, आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2010 के थे टॉप स्कोरर

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सूत्रों ने खुलासा किया है कि भानुका राजपक्षे ने अपने सेवानिवृत्ति पत्र में कहा है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि वह क्रिकेट बोर्ड द्वारा पेश किये गये नवीनतम फिटनेस मानकों के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2022 4:17 PM

श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने संन्यास की पीछे पारिवारिक दायित्वों का हवाला दिया. भानुका राजपक्षे का एकदिवसीय करियर छह महीने से भी कम समय तक चला. इस 30 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जुलाई 2021 में ही पदार्पण किया था.

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने उनके इस्तीफे के हवाले से इस बात की पुष्टि अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी है. भानुका राजपक्षे ने अपने त्याग पत्र में लिखा कि मैंने एक खिलाड़ी, पति के रूप में अपनी स्थिति पर बहुत सावधानी से विचार किया है और पितृत्व और संबंधित पारिवारिक दायित्वों को देखते हुए यह निर्णय ले रहा हूं.

Also Read: एशिया कप अंडर-19: भारत ने आठवीं बार जीता एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा

राजपक्षे ने पांच वनडे और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और सभी प्रारूपों में कुल 409 रन बनाए जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. वह श्रीलंका के टी 20 विश्व कप 2021 टीम का हिस्सा थे और आठ मैचों में 155 रन के साथ अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए 5 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 17.8 की औसत से केवल 89 रन बनाए हैं. इसी प्रकार 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 26.67 की औसत से 320 रन बनाए हैं. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2010 में राजपक्षे श्रीलंका के टॉप स्कोरर रहे थे. राजपक्षे ने 2019 में पाकिस्तान के दौरे पर टी-20 इंटरनेशनल में पदार्पण किया.

Also Read: श्रीलंका के क्रिकेट स्‍टेडियम में हाथी का हमला, लंका प्रीमियर लीग के तैयारी में जुटे दो कर्मचारियों की मौत

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सूत्रों ने खुलासा किया है कि भानुका राजपक्षे ने अपने सेवानिवृत्ति पत्र में कहा है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि वह क्रिकेट बोर्ड द्वारा पेश किये गये नवीनतम फिटनेस मानकों के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version