IPL 2022 में दो नयी टीमों की इंट्री से मालामाल हो जाएगा BCCI, 5800 करोड़ रुपये आयेंगे झोली में !

BCCI, IPL 2022, Indian Premier League, ipl 2022 mega auction date दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आयोजन से बीसीसीआई (BCCI) मालामाल हो चुका है. अब अगले साल से दो नहीं टीमें इस लीग से जुड़ने वाली हैं. दो नयी टीमों की इंट्री से बीसीसीआई को करोड़ों रुपये का फायदा होने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 8:49 PM

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आयोजन से बीसीसीआई (BCCI) मालामाल हो चुका है. अब अगले साल से दो नहीं टीमें इस लीग से जुड़ने वाली हैं. दो नयी टीमों की इंट्री से बीसीसीआई को करोड़ों रुपये का फायदा होने वाला है.

क्रिकबज की खबर के अनुसार दो नयी टीमों के जुड़ जाने से बीसीसीआई को करीब 5800 करोड़ रुपये की कमाई होगी. ऐसी खबर है कि नयी टीमों का बेस प्राइस करीब 1800 करोड़ रुपये हो सकती है. वैसे में दो टीमों का बेस प्राइस 3600 करोड़ रुपये होगी. निलामी में इससे कहीं अधिक की बोली लग सकती है.

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि नयी टीमें 2200 से 2900 करोड़ रुपये में बिक सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो बीसीसीआई की झोली पैसों से भर जाएगी.

Also Read: जेल जा चुका क्रिकेटर बनेगा अंपायर ! स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 10 साल रहा निलंबित

मौजूदा टीमों की कीमत क्या है ?

गौरतलब है कि मौजूदा समय में खेल रही टीमों की कीमत करोड़ों रुपये में है. चेन्नई सुपर किंग्स 2200 से 2300 करोड़ रुपये की टीम है. जबकि रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की टीम 2700 से 2800 करोड़ रुपये की है.

जुलाई में हो सकती है नयी टीमों की निलामी

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि आईपीएल की नयी टीमों की निलामी अगले महीने जुलाई में हो सकती है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार दो नयी टीमों में एक अहमदाबाद हो सकता है और दूसरा लखनऊ की टीम हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version