बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि कब से शुरू होगा क्रिकेट

बीसीसीआई के तरफ से एक बयान में कहा गया है कि कोविड -19 के कारण क्रिकेट कब शुरू होगा इस पर कुछ भी कहना जल्द बाजी होगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 9, 2020 1:11 PM

क्रिकेट शुरू होने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर है. दरअसल उनको क्रिकेट देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, बीसीसीआई के तरफ से एक बयान में कहा गया है कि कोविड -19 के कारण क्रिकेट कब शुरू होगा इस पर कुछ भी कहना जल्द बाजी होगा. अब भी स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं है कि क्रिकेट कब से शुरू होगा.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि इस बारे में तब ही कुछ फैसले लिए जा सकते हैं जब क्रिकेट शुरू होगा. हालांकि उन्होंने संभावना जताई है कि भारतीय टीम इस साल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा सकती है, क्योंकि इसमें अभी समय है और लॉजिस्टिक तौर पर इसे करना आसान है. ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले खिलाड़ियों को क्वारनटीन पर जाने की जरूरत पड़ेगी, उन्होंने कहा कि यह दौरा अन्य विदेशी दौरा जैसा नहीं होगा, वहां पहुंचने के बाद भी खिलाड़ियों को अलग अलग रहना पड़ सकता है.

धूमल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले खिलाड़ियों को पृथकवास पर जाने की जरूरत तभी पड़ेगी जब उससे पहले प्रस्तावित विश्व कप (टी-20) नहीं होगा. विश्व कप हुआ तो खिलाड़ी पहले ही पृथकवास पूरा कर लेंगे. अगर हर दौरे से पहले पृथकवास जरूरी हुआ तो मैचों का आयोजन करना काफी मुश्किल होगा.

उन्होंने ये सारी बातें पीटीआई से कही है. आपको बता दें कि पिछले दिनों ये खबर आ रही थी कि बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन विश्व कप टी- 20 और एशिया कप के बाद कराने के बारे में विचार कर रहा है जिसकी संभावना अक्टूबर-नवंबर में व्यक्त की जा रही थी, लेकिन इन अटकलों पर भी विराम लगाते हुए कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि इस पर अभी तक हमने कोई विचार नहीं किया है.

उन्होंने कहा जब एक बार स्थिति ठीक हो जाएगी, लॉक डाउन भी अगर तब तक खत्म हो जाएगा तभी इस बारे में कुछ सोचा जा सकता है क्योंकि हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वपरि है, हम खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हरगिज नहीं कर सकते. हालांकि धूमल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टूर के समय में कैसे यात्रा की व्यवस्था की जाएगी इस पर अभी किसी तरह का कोई प्लान नहीं है. तस्वीर अभी इतनी धुंधली है कि हम कुछ भी तय नहीं कर सकते.

आईपीएल का आयोजन नहीं हुआ तो होगा इतने करोड़ का नुकसान

धूमल ने 9 आईपीएल न होने की बात पर कहा कि अगर ऐसा होता है तो सचमुच हमारे लिए बड़ा नुकसान होगा क्योंकि इससे हमें करीब 4000 करोड़ का नुकसान होगा, अगर घरेलू टूर्नामेंट भी नहीं होता है तो यह रकम और बनी बड़ी हो सकती है. अगर आईपीएल नहीं होता है तो हम बहुत बड़ी समस्या में फंस जाएंगे.’

Next Article

Exit mobile version