AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच को दी शानदार विदाई, वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ

रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच ने आखिरी वनडे खेला. उन्होंने पहले ही इस मैच के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी उन्हें शानदार विदाई दी. हालांकि अपने आखिरी मैच में फिंच पांच रन ही बना सके.

By AmleshNandan Sinha | September 11, 2022 11:26 PM

स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 25 रन से हराकर कप्तान आरोन फिंच को जीत के साथ विदाई दी. स्मिथ ने 131 गेंदों पर 105 रन बनाये जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है. उन्होंने मार्नस लाबुशेन (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. स्मिथ ने एलेक्स कैरी (नाबाद 42) के साथ भी 69 रन की साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 267 रन

इससे ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 267 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.5 ओवर में 242 रन पर आउट हो गयी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली. एरोन फिंच ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी वनडे होगा और इसके बाद वह इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे. वह हालांकि टी-20 में कप्तान बने रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया उनकी अगुवाई में ही अगले माह से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप में भाग लेगा.

Also Read: IND vs AUS सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने एरोन फिंच
242 पर ऑलआउट हो गयी न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये. उसकी तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 47 रन बनाये. निचले क्रम में जेम्स नीशाम ने 36 और मिशेल सैंटनर ने 30 रन का योगदान दिया लेकिन इससे न्यूजीलैंड हार का अंतर ही कम कर पाया. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में फिन एलन (35), डेवोन कॉनवे (21) और कप्तान केन विलियमसन (27) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये.

मिशेल स्टार्क ने झटके तीन विकेट

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने तीन जबकि कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट ने दो-दो विकेट लिये. इससे पहले फिंच अपने आखिरी वनडे में टॉस नहीं जीत पाये और इसके बाद उनकी खराब फॉर्म भी जारी रही जिसके कारण उन्होंने इस मैच से पहले ही संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. वह पांच रन बनाकर तेज गेंदबाज टिम साउदी (57रन देकर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये लेकिन इससे पहले ट्रेंट बोल्ट (25 रन देकर दो विकेट) ने जोश इंगलिस (10) के रूप में न्यूजीलैंड को पहला विकेट दिलाया था.

Also Read: Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
स्मिथ ने जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय दो विकेट पर 16 रन था. स्मिथ और लाबुशेन ने यहां से बखूबी जिम्मेदारी संभाली और शतकीय साझेदारी निभायी. लॉकी फर्गुसन ने लाबुशेन को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. इसके बाद स्मिथ ने सैंटनर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले वनडे में अपना 12वां शतक पूरा किया. यह पिछले दो साल में इस प्रारूप में उनका पहला शतक है. ग्लेन मैक्सवेल ने आठ गेंदों पर 14 और कैमरन ग्रीन ने 12 गेंदों पर नाबाद 25 रन का योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version