ऑस्ट्रेलिया को झटका, सैम कॉनस्टास बाहर, पहले Ashes टेस्ट के लिए टीम का ऐलान
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट के लिए टीम घोषित की है. स्टीव स्मिथ कप्तान होंगे, जबकि पैट कमिंस चोट के कारण बाहर हैं. जेक वेदराल्ड को ओपनर के रूप में शामिल किया गया है और सैम कॉनस्टास को टीम से बाहर किया गया है.
Sam Konstas Misses AUS vs ENG Matches: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज 2025-26 (Ashes Series 2025-26) के पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. यह मैच 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. तेज गेंदबाज और नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) चोट के कारण टीम से बाहर हैं, और उनकी जगह स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस मैच में कप्तानी करेंगे. टीम में सबसे बड़ी हैरानी जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) के चयन से हुई है, जबकि युवा ओपनर सैम कॉनस्टास (Sam Konstas) को टीम से बाहर कर दिया गया है.
सैम कॉनस्टास बाहर टीम से बाहर
21 साल के ओपनर सैम कॉनस्टास, जिन्होंने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं, हाल के खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिए गए हैं. उनकी जगह 31 साल के जेक वेदराल्ड को टीम में शामिल किया गया है. वेदराल्ड ने पिछले सीजन में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और इस सीजन में भी शानदार फॉर्म में हैं. माना जा रहा है कि वे पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा हम टीम को पर्थ में एक साथ जोड़ने और तैयारी करने के लिए उत्साहित हैं. टीम में अच्छा संतुलन है और आने वाले शील्ड मैचों से हमें खिलाड़ियों की और जानकारी मिलेगी.
मार्नस लाबुशेन की वापसी
ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था. अगर टीम को जरूरत हुई तो लाबुशेन ओपनिंग में भी उतर सकते हैं, हालांकि टीम प्रबंधन फिलहाल वेदराल्ड और ख्वाजा की जोड़ी को मौका देना चाहती है. लाबुशेन की वापसी से टीम के टॉप ऑर्डर में स्थिरता आने की उम्मीद है, खासकर स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के साथ.
गेंदबाजी आक्रमण में नए चेहरे
गेंदबाजी विभाग में इस बार कुछ दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं. पैट कमिंस के चोटिल होने से स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट और शॉन एबट को मौका दिया गया है. इनके अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन भी टीम का हिस्सा हैं. पर्थ की तेज पिचों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. चयनकर्ताओं ने साफ किया कि वे पहले टेस्ट से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस और शील्ड प्रदर्शन पर नजर रखेंगे.
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में नई शुरुआत
नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. स्मिथ पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने कई यादगार जीतें दर्ज की हैं. मिडल ऑर्डर में ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन और ब्यू वेब्स्टर जैसे खिलाड़ी टीम को संतुलन देंगे. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी संभालेंगे, जबकि जॉश इंग्लिस को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. स्मिथ के पास मौका है कि वे कप्तान के रूप में फिर से खुद को साबित करें और घरेलू धरती पर एशेज की शुरुआत जीत के साथ करें.
एशेज सीरीज का पूरा शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की यह मशहूर एशेज टेस्ट सीरीज हमेशा की तरह रोमांचक रहने वाली है.
- पहला टेस्ट: पर्थ स्टेडियम, 21 से 25 नवंबर
- दूसरा टेस्ट: गाबा, 4 से 8 दिसंबर
- तीसरा टेस्ट: एडिलेड ओवल, 17 से 21 दिसंबर
- चौथा टेस्ट: मेलबर्न (MCG), 26 से 30 दिसंबर
- पांचवां टेस्ट: सिडनी (SCG), 4 से 8 जनवरी
ये भी पढ़ें-
ICC Rankings: महिला वनडे रैंकिंग नें बड़ा बदलाव, स्मृति को नुकसान, जेमिमा की टॉप 10 में एंट्री
Virat Kohli की वनडे में वो 5 पारियां, जिनसे दिखी हर रन के लिए भूख, जुनून और क्लास
