मोहसीन नकवी के सामने सलमान आगा ने फेंका रनर-अप का चेक, खुद की टीम के खिलाड़ी ने कर दी बेइज्जती

Asia Cup Final: एशिया कप 2025के फाइनल में जमकर नौटंकी हुई. फाइनल में हार के बाद पाकिस्तान किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचा. यहां तक कि कप्तान ने पूरी टीम के साथ खुद को ड्रेसिंग रूम में बंद कर लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में रनर-अप का चेक लेने के बाद सलमान आगा ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसीन नकवी के सामने ही रनर-अप का रेक फेंक दिया. इससे पहले इस टीम के खिलाड़ियों की वजह से कार्यक्रम में करीब एक घंटे विलंब से शुरू हुआ.

By AmleshNandan Sinha | September 29, 2025 5:45 AM

Asia Cup Final: एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बदकिस्मती का सिलसिला जारी रहा और टूर्नामेंट में उसे भारत के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला भी गंवाना पड़ा, हालांकि इस बार एशिया कप 2025 की ट्रॉफी थी और वह पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के हाथ से निकल गई. एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान पांच विकेट से हार गया और भारत ने इतिहास में अपना नौवां एशिया कप खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद भी भारत ने पाकिस्तानी मंत्री मोहसीन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष होने के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भी अध्यक्ष है. Salman Agha threw the runner-up cheque in front of Mohsin Naqvi

पाकिस्तान की वजह से एक घंटा का हुआ विलंब

ट्रॉफी वितरण समारोह पाकिस्तानी टीम की नौटंकी के कारण लगभग एक घंटे विलंब से शुरू हुआ. इस दौरान नकवी पोडियम पर खिलाड़ियों का इंतजार करते रहे. एसीसी के एक अधिकारी ने नकवी से कहा कि अगर आप विनर ट्रॉफी देने का प्रयास करेंगे तो टीम इंडिया के खिलाड़ी उसे लेने नहीं आएंगे. फिर भी बेशर्म नकवी पोडियम पर मौजूद रहा और भारत ने उसके हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. अब बारी पाकिस्तान की थी, लेकिन दर्शकों की हूटिंग से तंग आकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खुद को ड्रेसिंग रूप में बंद कर लिया. यह सिलसिला करीब एक घंटे तक चला.

दूसरी ओर फेंका रनर-अप का चेक

इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा रनर-अप का प्राइज कलेक्ट करने मंच पर आए और जब उन्हें कुछ सवाल-जवाब के लिए बुलाया गया तो उन्होंने रनर-अप का चेक मोहसीन नकवी के सामने ही दूसरी ओर फेंक दिया. सोशल मीडिय पर इसकी काफी चर्चा हो रही है. मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान काफी परेशान नजर आए. मैच के बारे में पूछे जाने पर सलमान अली आगा ने कहा,  ‘यह पचा पाना मुश्किल है. हम बल्ले से अच्छा अंत नहीं कर पाए. गेंदबाजी में हमने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अगर हम अच्छा अंत कर पाते, तो बात अलग होती.’

बल्लेबाजों पर जमकर बरसे सलमान आगा

अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए, आगा ने कहा, ‘हमें अपनी बल्लेबाजी को व्यवस्थित करने की जरूरत है. हमारी गेंदबाजी शानदार थी, लेकिन हमारी बल्लेबाजी चिंता का विषय है. मुझे अपनी टीम पर गर्व है, एक इकाई के रूप में हमें बहुत गर्व है और हमारे पास आगे देखने के लिए बहुत कुछ है.’ इससे पहले, उपविजेता का चेक लेते समय उनकी निराशा साफ दिखाई दे रही थी. उन्होंने चेक लेने के बाद उसे फेंक दिया, जिससे पता चलता था कि मैच के नतीजे से वे कितने निराश थे. ये सारा वाकया मोहसीन नकवी के सामने हुआ, क्योंकि वह पोडियम पर मौजूद थे

कई मुश्किलों के बावजूद भारत ने मैच जीता

मैच की बात करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई और वे एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ते दिख रहे थे. फरहान अर्धशतक बनाने के बाद आउट हो गए, लेकिन जमान ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. हालांकि कुलदीप यादव की अगुवाई में भारत ने बीच के ओवरों में शानदार वापसी की. स्पिनरों ने लगातार विकेट चटकाए और पाकिस्तान की नैया डूब गई. उन्होंने 33 रन पर नौ विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 146 रन पर आउट हो गई.

आसानी से हार मानने को तैयार नहीं था पाकिस्तान

मैच दोनों टीमों के बीच एक और एकतरफा मुकाबले के लिए तैयार था, लेकिन इस बार पाकिस्तान आसानी से हार मानने को तैयार नहीं था. फहीम अशरफ ने अपनी टीम की अगुवाई की. उन्होंने अभिषेक शर्मा का शुरुआती विकेट लेकर भारतीय टीम को करारा झटका दिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल भी जल्दी आउट हो गए. पहले चार ओवरों में 20/3 के स्कोर पर भारत एक बार फिर हारता हुआ दिख रहा था. हालांकि, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच साझेदारी धीरे-धीरे भारत की वापसी का कारण बनी. जब ऐसा लग रहा था कि ये जोड़ी भारत को मैच से दूर ले जाएगी, तभी अबरार अहमद ने सैमसन का विकेट लेकर कहानी में एक और मोड़ ला दिया.

शिवम दुबे, तिलक वर्मा के साथ क्रीज पर आए. दुबे ने सही समय पर बड़े झटके देकर भारत को दौड़ में बनाए रखा. हालांकि वह अंतिम ओवर से पहले आउट हो गए, फिर रिंकू सिंक ही बारी आई. तिलक वर्मा अंत तक क्रीज पर रहे और दूसरे छोर पर रिंकू सिंह के साथ भारत को नौवां एशिया कप खिताब दिलाया.

ये भी पढ़ें…

IND vs PAK: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान पर विजयी तिलक, शानदार फिफ्टी लगाकर मचाया तहलका

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही – भारत जीत गया’, पीएम ने दी टीम इंडिया को बधाई

रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग चौका, 1 ही गेंद पर पाकिस्तान को रौंद भारत को बनाया नौवीं बार चैंपियन